ICC ने वर्ल्ड कप सुपर लीग की कट-ऑफ की तारीख में किया बदलाव, जानिये क्या है बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने वर्ल्ड कप सुपर लीग की कट-ऑफ की तारीख में किया बदलाव, जानिये क्या है बड़ी वजह

वर्ल्ड कप सुपर लीग लीग की कट ऑफ तारीख को 45 दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया ICC ने किया है।

Bangladesh Cricket Team. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)
Bangladesh Cricket Team. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (CC) ने 14 मार्च को वर्ल्ड कप सुपर लीग की तारीख 45 दिन आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले वर्ल्ड कप सुपर लीग की कट ऑफ तारीख 30 मार्च थी लेकिन अब इसको आगे बढ़ा दिया गया है। ICC ने यह फैसला बांग्लादेश के आयरलैंड दौरे को देखते हुए लिया है। बांग्लादेश को 2020 में आयरलैंड दौरा करना था लेकिन कोरोना के चलते इस दौरे को स्थगित कर दिया गया था।

हालांकि 2022 आयरलैंड के लिए एक व्यस्त वर्ष है टीम जून के बाद लगातार तीन महीने अलग-अलग देशों के साथ सीरीज खेलेगी। आयरलैंड की टीम पहले जून में भारत के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी उसके बाद जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय और टी-20 सीरीज भी खेलेगी। वहीं अगस्त के महीने में आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी।

इस व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आयरलैंड की टीम के पास बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए केवल मई में समय है। यही कारण है कि ICC ने बांग्लादेश के आयरलैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड कप सुपर लीग की तारीख में बदलाव किया है।

“बीसीबी और हमारे आयरिश साथियों ने आईसीसी को इसे बढ़ाने का अनुरोध किया”- निजामुद्दीन चौधरी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन ने क्रिकबज्ज से बातचीत में बताया “हां, ICC सुपर लीग की कट-ऑफ तारीख बढ़ा दी गई है। BCB और हमारे आयरिश साथियों ने ICC से इसे बढ़ाने की गुजारिश की थी, ताकि हम अपना आयरलैंड दौरा पूरा कर सकें और हम मई तक अपने दौरे को पूरा करने की उम्मीद कर रहे है।”

उन्होंने आगे कहा “हमारे लिए अभी तक काफी व्यस्त शेड्यूल रहा है और इसलिए आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए समय नहीं निकाल सके। लेकिन अब समय को देखते हुए हम मई में दौरा पूरा कर सकते हैं।”

आपको बता दें बांग्लादेश ने ICC वर्ल्ड सुपर लीग लिस्ट में अपना दबदबा बना रखा है, टीम 100 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि उससे पांच अंक पीछे इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है। वहीं आयरलैंड की टीम की बात करे तो वह 68 अंको के साथ तालिका में पांचवे स्थान पर है।

close whatsapp