टीम इंडिया को सुबह के नाश्ते के लिए भी होना पड़ा परेशान! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया को सुबह के नाश्ते के लिए भी होना पड़ा परेशान!

टीम के व्हाट्सएप ग्रुप पर खिलाड़ियों को रूम में ही रहने को कहा गया।

Indian Cricket Team. (Photo Source: Getty Images)
Indian Cricket Team. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया को आज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलना था, लेकिन कोरोना के चलते इस मैच को रद्द कर दिया। इंग्लैंड में जैसे ही सुबह हुई तो मैच को लेकर अलग-अलग खबरे तेजी से सामने आने लगी, कुछ में मैच होने की बात थी तो कुछ में पहला और दूसरा दिन रद्द होने की खबर आई। इस बीच विराट की टीम से जुड़ी कुछ ऐसे बातों का भी खुलासा हुआ, जिसने अब सब को हैरान कर दिया।

टीम इंडिया के नाश्ते को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्या आया संदेश?

ना ही भारत में और ना हीं इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही थी। एक तरफ खिलाड़ियों में कोरोना का डर था, तो दूसरी तरफ सीरीज भी अहम मोड़ पर खड़ी थी। लेकिन सभी की सुरक्षा को देखते हुए आखिरी मैच को रद्द करना ही सही समझा गया है, इन सब के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नाश्ते तक के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।

*टीम के व्हाट्सएप ग्रुप पर खिलाड़ियों को रूम में ही रहने को कहा गया।
*बाद में संदेश आया की- नाश्ता कमरे में नहीं आएगा, अगर नाश्ता करना है तो रेस्तरां में जा सकते हैं।
*साथ ही टीम के व्हाट्सएप ग्रुप पर आ रहे थे अलग-अलग संदेश।
*आपको बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप  की खबर  ESPNcricinfo के मुताबिक है।

कैसी रही टीम के लिए सीरीज?

इस सीरीज में कोहली की टोली ने शानदार खेल दिखाया, जहां टीम ने एक बार फिर दिखा दिया की वो वापसी करना जानते हैं। तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम ने चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम के लिए गेंदबाजों ने आखिरी दिन धमाकेदार खेल दिखाया था। लेकिन आखिरी मैच ना होने से फैन्स काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर संदेश साझा कर रहे हैं।

close whatsapp