ये क्या बल्लेबाज खुद ही आउट हो रहा है इससे पहले किसी क्रिकेट मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला होगा
अद्यतन - जनवरी 31, 2018 12:18 अपराह्न

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी एंटी करप्शन यूनिट से यूनाइटेड अरब एमिरेट्स अजमन आल स्टार्स लीग की जांच करने के लिए कहा है जिसका कारण इस मैच की जारी हुयीं एक वीडियों क्लिप है. इस लीग को यूएई क्रिकेट बोर्ड ने दो दिन के बाद सभी मैच पर इसके बैन लगा दिया था और कोई भी मैच इसके बाद अजमान ओवल पर नही कराने का निर्देश दिया.
देखने को मिले अजीब दृश्य
यूएई के दुबई में खेला जा रहा टी20 मैच जो दुबई स्टार्स और शारजाह वारियर्स के बीच में खेला जा रहा था उसमे सभी को मैच के दौरान ऐसे अजीब दृश्य देखने को मिले जो इससे पहले किसी भी क्रिकेट मैच में नहीं देखने को मिले होंगे. इस मैच में बल्लेबाज अपनी मर्ज़ी से आउट हो रहे थे वे आगे बढ़कर गेंद मारने के आते थे लेकिन उसके बाद गेंद से बैट को हटा लेते थे ताकि वे आउट हो सके. इस मैच में दुबई स्टार्स ने 136 रन का टारगेट रखा था लेकिन वारियर्स की टीम 46 रन बनाकर आउट हो गयीं जिसमे अधिकतर खिलाड़ी या तो स्टंप आउट हुए या रन आउट.
यहाँ पर देखिये इस मैच की वीडियों :
Alex Marshall, ICC General Manager – Anti-Corruption "There is currently an ICC Anti-Corruption Unit investigation underway in relation to the Ajman All Stars League held recently in Ajman, UAE" #Cricket pic.twitter.com/sZgsfSB9Zs
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) January 30, 2018
एलेक्स मार्शल ने जारी किया बयान
आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट के चीफ एलेक्स मार्शल ने इस मामले पर बुधवार को एक बयान जारी करते हुयें कहा कि “हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है और जब उनकी जांच पूरी हो जाएगी उसकी के बाद हम इसपर कुछ कह सकते है.
इस तरह का मैच देखने के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गज भी अचम्भे में पड़ गयें और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी :
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
FFS! 🙈 https://t.co/qVl2L7wIt8
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 31, 2018
My favourite is the run out at 0:35 – the batsman did his very best to get run out but the fielder just refused to cooperate.
— Nick Cummins (@BigBashGM) January 30, 2018
This is unbelievable…….. https://t.co/pojcPZaiak
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 30, 2018
Oh dear! https://t.co/4uYsaqNn9N
— Brendan Taylor (@BrendanTaylor86) January 30, 2018
Oh dear! https://t.co/4uYsaqNn9N
— Brendan Taylor (@BrendanTaylor86) January 30, 2018
😳👀👎🏿👎🏿 https://t.co/Gy7XFu31HH
— Alex Tudor (@alextudorcoach) January 30, 2018
Sickening to watch this…. https://t.co/984CazkhMV
— Paul Newman 🌈 (@Paul_NewmanDM) January 30, 2018