2028 ओलंपिक में फैंस को देखने के लिए मिल सकता है क्रिकेट का खेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

2028 ओलंपिक में फैंस को देखने के लिए मिल सकता है क्रिकेट का खेल

ICC से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार करने को कहा गया है।

Bat and Ball. (Photo Source: Getty Images)
Bat and Ball. (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं। पिछले काफी समय से लोग यही चाह रहे हैं कि इस खेल को ओलंपिक में जल्द से जल्द शामिल किया जाए। इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। लोग इससे काफी उत्साहित हैं कि महिला क्रिकेट को और बढ़ावा दिया जा रहा है।

लेकिन अब क्रिकेट जगत और प्रशंसकों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को 2028 के लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसका मतलब है कि अगर सब कुछ सही रहता है तो 2028 लॉस एंजलिस (LA28) ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। इस बात पर अंतिम फैसला 2023 मध्य में मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र से पहले किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट के अलावा आठ और खेलों के प्रतिनिधियों की योजनाएं मांगी गई हैं और सभी को अगले महीने के अंत तक अपनी पूरी योजनाएं उनके सामने रखनी है। यह 8 खेल हैं- ब्रेक-डांसिंग (वर्ल्ड डांसस्पोर्ट फेडरेशन) बेसबॉल / सॉफ्टबॉल (WBSC), फ्लैग फुटबॉल (IFAF), लैक्रोस (वर्ल्ड लैक्रोस), कराटे (WKF), किकबॉक्सिंग (WAKO), स्क्वैश (WSF) और मोटरस्पोर्ट (FIA)।

9 खेलों में एक क्रिकेट भी

लॉस एंजेलिस 28 की आयोजन समिति के पास इस शानदार प्रतियोगिता में और भी खेलों को शामिल करना का बेहतरीन मौका है। लेकिन वो इसके बाध्य नहीं है और उन्हीं खेलों पर विचार करेंगे जिसमें 10,500 एथलीट्स के कैप फिट बैठ जाए। LA28 के प्रवक्ता ने जून में बताया था कि, ‘शुरुआती 28 खेलों के अलावा, LA28 खेलों की आयोजन समिति के पास इस ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए खेलों का प्रस्ताव रखने की तो हामी है लेकिन वो किसी भी खेल को अपनी तरफ से टूर्नामेंट में शामिल नहीं कर सकते।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, LA28 ओलंपिक खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय महासंघ खेलों की लिस्ट में क्रिकेट को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें कुल 9 खेल हैं जिनमें से एक क्रिकेट भी है।

इस समय हम कुछ नहीं कह सकते आपको जल्द ही सब बाते पता चल जाएंगी:ज्यॉफ एलार्डिस

ICC के मुख्य कार्यकारी ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा है कि वो इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं। उनके मुताबिक वो ओलंपिक के आयोजकों को अपने खेल के बारे में सभी महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं और जल्द ही इसका सकारात्मक रिजल्ट सबके सामने होगा।

ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा कि, ‘बर्मिंघम में सालाना बैठक का आयोजन करने का फैसला 24 साल में पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को जगह मिलने का जश्न मनाने के लिए लिया गया था। खिलाड़ियों के रिएक्शन के आधार पर कह सकता हूं कि वे सभी अन्य स्पोर्ट्स के टॉप एथलीट्स के साथ होने का मजा ले रहे हैं।’

close whatsapp