दिसंबर 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए दावेदार खिलाड़ियों की हुई घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए दावेदार खिलाड़ियों की हुई घोषणा

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए दो भारतीय महिला खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है।

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज 8 जनवरी को दिसंबर 2023 के लिए आईसीसी मेन्स और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के लिए दावेदारों की शॉर्टलिस्ट का खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस, बांग्लादेश के स्टार स्पिनर तैजुल इस्लाम और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को दिसंबर महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

वहीं दूसरी ओर, महिला कैटेगरी में जिम्बाब्वे की अनुभवी गेंदबाज प्रेशियस मरांज, भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ की शॉर्टलिस्ट में पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्रमुख मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है।

पैट कमिंस अपना पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीत सकते हैं

आपको बता दें, पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए थे, और वह अपना पहला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीत सकते हैं। बांग्लादेश के अनुभवी बाएं-हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए पहली बार नॉमिनेट किया गया है। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने बांग्लादेश में 120+ रन बनाए थे, और पांच विकेट लिए थे।

यहां पढ़िए: मालदीव विवाद के बीच एमएस धोनी का पुराना वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, जाने क्या कहा पूर्व भारतीय कप्तान ने?

वहीं दूसरी ओर, महिला टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर में जिम्बाब्वे की अनुभवी गेंदबाज प्रेशियस मरांज ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रेशियस मरांज ने तंजानिया के खिलाफ 13 रन देकर तीन विकेट लिए, फिर नामीबिया के खिलाफ 9 रन देकर तीन विकेट लिए, इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट में युगांडा के खिलाफ फाइनल में 7 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

दीप्ति शर्मा है रेस में शामिल

जेमिमा रोड्रिग्स ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया है, वहीं दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 87 रन बनाए और 9 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऑफ-ऑफ टेस्ट में 78 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए, और दूसरे वनडे में पांच विकेट चटकाएं थे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए