आईसीसी वर्ल्ड कप ट्राॅफी ग्लोबल टूर के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की इन विशेष जगह पहुंची
5 अक्टूबर 2023 से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप
अद्यतन - Jul 18, 2023 2:29 pm

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्राॅफी ग्लोबल टूर के तहत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंच गई है, तो वहीं इसके बाद ट्राॅफी ऑस्ट्रेलिया ने लिए रवाना होगी। बता दें कि भारत के बाद ग्लोबल टूर के तहत ट्राॅफी न्यूजीलैंड पहुंची है।
तो वहीं न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद ऑकलैंड के ऐतिहासिक ईडन पार्क स्टेडियम में ट्राॅफी को रखा गया। गौरतलब है कि 2015 वर्ल्ड कप के दौरान इस मैदान पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक मैच खेल गया था। तो वहीं इस मैच के हीरो रहे ग्रैंड इलियट ने इस ट्राॅफी को ईडन पार्क स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान संभाला और इसे स्टेडियम में मौजूद स्पेशल रिजर्व ग्रीन सीट पर रखा गया।
तो वहीं इसके बाद वर्ल्ड कप ट्राॅफी की एक और झलक न्यूजीलैंड क्रिकेट फैंस को शहर की प्रसिद्ध जगह Viaduct और Mission Bay में भी देखने को मिली। तो वहीं ऑकलैंड में फैंस को अपनी झलक दिखाकर वर्ल्ड कप की ट्राॅफी अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हुई।
ऑकलैंड के बाद एमसीजी पहुंचेगी वर्ल्ड कप ट्राॅफी
बता दें कि ऑकलैंड के बाद वर्ल्ड कप ट्राॅफी ग्लोबल टूर के तहत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट की धड़कन कहे जाने वाले मेलबर्न पहुंचेगी। तो वहीं ट्राॅफी जब मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेगी, तो इस समय दिवंगत पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वाॅर्न को श्रद्धाजंली दी जाएगी। यहां पर ट्राॅफी स्टेडियम में नए बने शेन वाॅर्न स्टैंड में रखी जाएगी।
गौरतलब है कि शेन वाॅर्न ने 1999 वर्ल्ड कप के दौरान सेमिफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी, और उनके प्लेयर ऑफ द मैच के प्रदर्शन के बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। तो वहीं एमसीजी के बाद ट्राॅफी शहर के प्रसिद्ध Hosier Lane पहुंचेगी।
साथ ही बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बाद ग्लोबल टूर के तहत वर्ल्ड कप की ट्राॅफी पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोसेबी पहुंचेगी।