ICC World Cup शुरू होने से पहले खेले जाएंगे प्रैक्टिस मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल
29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे प्रैक्टिस मैच
अद्यतन - Aug 23, 2023 9:38 pm

आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के प्रैक्टिस मैचों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसके लिए प्रैक्टिस मैचों का फुल शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैच तीन स्थान गुवाहटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। साथ ही यह मैच 29 से 3 अक्टूबर के बीच इन स्थानों पर होने वाले हैं। यह सारे प्रैक्टिस मैच 50 ओवर के होंगे, लेकिन इनकी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता नहीं होगी, यानि कि टूर्नामेंट में शामिल सभी 10 टीमें अपने 15 सदस्यीय दल के साथ इन प्रैक्टिस मैचों में खेलती हुई नजर आएंगी।
दूसरी ओर आपको बता दें कि 29 सिंतबर को प्रैक्टिस मैच के पहले दिन बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच मैच खेले जाएंगे।
ICC World Cup प्रैक्टिस मैचों का पूरा शेड्यूल
शुक्रवार, 29 सितंबर
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बरसापारा स्टेडियम, गुवाहटी
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
शनिवार, 30 सितंबर
भारत बनाम इंग्लैंड, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
सोमवार, 2 अक्टूबर
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
मंगलवार, 3 अक्टूबर
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
भारत बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद