आईसीसी T20I टीम ऑफ द ईयर 2023 में रहा भारतीयों का दबदबा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के खिलाड़ी रहे गुमशुदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी T20I टीम ऑफ द ईयर 2023 में रहा भारतीयों का दबदबा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के खिलाड़ी रहे गुमशुदा

साल 2023 की बेस्ट T20I XI में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा!

Indian players. (Image Source: X)
Indian players. (Image Source: X)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज 22 जनवरी को आईसीसी मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर 2023 (ICC Men’s T20I Team of the Year for 2023) का खुलासा किया, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है। साल 2023 की बेस्ट T20I XI में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा, क्योंकि चार खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी इसमें जगह नहीं बना पाया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 क्रिकेट के धुरंधर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी T20I टीम ऑफ द ईयर 2023 (ICC T20I Team of the Year for 2023) का कप्तान नियुक्त किया है। इन चार भारतीयों में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शामिल हैं।

Suryakumar Yadav को बतौर कप्तान चुना गया

वहीं दूसरी ओर, जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी – सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारावा, आयरलैंड से एक – मार्क अडायर, वेस्टइंडीज से एक – निकोलस पूरन, इंग्लैंड से एक – फिल साल्ट, न्यूजीलैंड से एक – मार्क चैपमैन और युगांडा से एक – अल्पेश रामजानी ने ICC की 2023 की बेस्ट T20I XI में जगह बनाई है। सूर्यकुमार यादव 733 रन के साथ पिछले साल के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, लकिन उनका स्ट्राइक रेट सबसे अधिक था।

यहां पढ़िए: तेंदुलकर-कुंबले-जडेजा पहुंचे अयोध्या, तो वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्रिकेट बिरादरी ने बयां किए दिल के जज्बात

भारतीय बल्लेबाज ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा भी पार किया था। इस बीच, साल 2023 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अल्पेश रमजानी थे, उन्होंने पिछले साल 55 विकेट झटके थे। वह T20I क्रिकेट में एक ही कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

वहीं, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और यशस्वी जायसवाल ने भी इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया था। बिश्नोई दुनिया के नंबर-1 T20I गेंदबाज बने, जबकि यशस्वी जायसवाल ने टॉप आर्डर में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में और डेथ ओवरों में काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की।

ICC T20I टीम ऑफ द ईयर 2023:

यशस्वी जायसवाल, फिल साल्ट, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रिचर्ड नगारवा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए