ICC ODI Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद तीसरे पायदान पर पहुंचा भारत
भारतीय टीम 109 अंको के साथ तीसरे पायदान पर है जबकि पाकिस्तान के 3 अंक कम है और वो 106 अंको के साथ चौथे पायदान पर है।
अद्यतन - जुलाई 18, 2022 4:46 अपराह्न

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा चुके तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 5 विकेट से मात देकर वनडे सीरीज अपने नाम कर दिया। बता दें, यह मुकाबला इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था। इस जीत के साथ भारत ICC पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि पाकिस्तान टीम चौथे स्थान पर है।
भारतीय टीम 109 अंको के साथ तीसरे पायदान पर है जबकि पाकिस्तान के 3 अंक कम है और वो 106 अंको के साथ चौथे पायदान पर है। इसका पूरा श्रेय जाता है ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 133 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
भारत ने बेहतरीन तरह से इंग्लैंड दौरे को खत्म किया
बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए। मेजबान की ओर से कप्तान जॉस बटलर ने सर्वाधिक 80 गेंदों में 60 रन की पारी खेली, वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और उनके चार विकेट मात्र 72 रन पर गिर गए। मेजबान को लगा कि वो लोग यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत जाएंगे। लेकिन हार्दिक और ऋषभ ने ऐसा होने नहीं दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की।
हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में 71 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में 125 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली ने 35 रन देकर 3 विकेट झटके। भारत ने तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज को 2-1 से जीता। भारत ने वनडे सीरीज से पहले टी-20 सीरीज भी अपने नाम की।
बता दें, 2014 के बाद भारत ने पहली बार इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है। ICC पुरुष वनडे टीम रैंकिंग की पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो, 128 अंकों के साथ न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है वहीं इंग्लैंड 121 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है। तीसरे पर भारत और चौथे पर पाकिस्तान है। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 101 अंकों के साथ है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 99 अंको के साथ छठवें पायदान पर है।