ICC ODI World Cup 2023: मैच 1, जाने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने और टूटे - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ODI World Cup 2023: मैच 1, जाने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने और टूटे

इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

England vs New Zealand (Image Credit- Twitter)
England vs New Zealand (Image Credit- Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करारी शिकस्त दी। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत तो काफी धाकड़ की। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड टीम के लिए चीज़ें खराब होती चली गई। इंग्लैंड टीम का पहला विकेट 40 रन पर गिरा था।

डेविड मलान इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से मात्र 14 रन बनाकर आउट होगा। जॉनी बेयरस्टो भी इस मैच में 33 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। हैरी ब्रूक भी 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मोईन अली ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 86 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जो रूट के अलावा जोस बटलर ने 43 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए।

जवाब में न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 13.4 ओवर्स रहते हासिल कर लिया। जहां एक तरफ डेवॉन कॉनवे ने इस मैच में 121 गेंदों में 19 चौके और 3 छक्कों की मदद से 152 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 123* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

जाने इस मैच के आंकड़े:

7- जो रूट ने वर्ल्ड कप में अब कुल सात अर्धशतक जड़ दिए हैं। वो इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ग्राहम हिक हैं जबकि पहले स्थान पर ग्राहम गूछ हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 9 अर्धशतक जड़े हैं।

22- डेवॉन कॉनवे ने 22 वनडे पारियों में 1000 रन पूरे किए।

152*- वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में डेवॉन कॉनवे 152* रन बनाने के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। पहले स्थान पर मार्टिन गुप्टिल हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 237 रन बनाए हैं जबकि दूसरे स्थान पर ग्लेन टर्नर हैं जिन्होंने 171* रन बनाए हैं।

3- यह न्यूजीलैंड की ओर से तीसरा मुकाबला है जिसमें टीम के स्पिनर्स ने वर्ल्ड कप के मैच में छह विकेट झटके।

273*- डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की नाबाद रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। यह वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

283- अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड ने सबसे सफल रन चेज किया। इससे पहला वर्ल्ड कप 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 261 रन चेज किए थे।

1- जो रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाए हो।

4- डेवॉन कॉनवे न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बने जिन्होंने वर्ल्ड कप के डेब्यू में शतक जड़ा जबकि रचिन रवींद्र इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए