ICC Pitch Rating To IND Home Series

ICC ने दी भारतीय पिचों को रेटिंग, चेपॉक की पिच को बताया ‘Very Good’

ICC ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई चेन्नई की पिच को ‘बहुत अच्छा’ माना है।

Chepauk Stadium (Photo Source: X)
Chepauk Stadium (Photo Source: X)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत के घरेलू सीरीज के सभी पिचों को रेटिंग दी है। ICC ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को ‘बहुत अच्छा’ माना है जबकि सत्र के दौरान इस्तेमाल किए गए अन्य चार घरेलू मैदान की पिच को ‘संतोषजनक’ माना गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किए गए सभी तीन टेस्ट मैच के वेन्यू – बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम, पुणे के गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम को आईसीसी मैच रेफरी से ‘संतोषजनक’ रेटिंग मिली। उन्होंने सभी पिचों पर संतुष्टि जताई है।

ग्रीन पार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को ICC ने दी असंतोषजनक रेटिंग

हालांकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी है। सरकारी स्वामित्व वाले स्टेडियम की खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण बांग्लादेश के खिलाफ केवल दो पूरे दिन का खेल हो सका और पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग दिए जाने के बावजूद आउटफील्ड न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने अच्छी रेटिंग नहीं दी।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए इस्तेमाल किए गए ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद की बड़े स्कोर वाली पिचों को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग मिली है क्योंकि वे सबसे छोटे प्रारूप की आवश्यकताओं के हिसाब से अच्छे थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड बून ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल की गई किसी भी टेस्ट मैच की पिच को ‘संतोषजनक’ से बेहतर रेटिंग नहीं दी, जो बीसीसीआई और स्टेडियम के पिच क्यूरेटर के लिए अच्छी बात नहीं है।

चिन्नास्वामी की पिच में अत्यधिक नमी थी जिसके कारण भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन पर ऑल आउट हो गया जबकि पुणे और मुंबई दोनों ही विकेट पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल थे जो ‘अच्छे टेस्ट’ मैच विकेट के लिए निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन नहीं करते थे। लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अच्छे व्यक्तिगत बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण दोनों विकेट को संतोषजनक रेटिंग मिली।

close whatsapp