आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान को दिया झटका, रावलपिंडी पिच पर सुनाया फैसला
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले की रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेज दी गई है।
अद्यतन - मार्च 11, 2022 12:04 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया 24 सालों बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं इस दौरे पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मुकाबले, तीन वनडे और एकल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, क्योंकि पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के साथ चर्चा में बना हुआ हैं।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच पांच दिनों के संघर्ष के बाद ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। इस मैच के शुरुआत से ही क्रिकेट विशेषज्ञों ने रावलपिंडी की सूखी पिच पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे, और मैच के बाद तो क्रिकेट बिरादरी ने इसे मृत और बेजान करार दिया। अब तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी इस मुद्दे पर एक्शन ले लिया है।
आपको बता दें, रावलपिंडी की बेजान पिच पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में केवल 14 विकेट गिरे और तीसरी पारी जारी रहते हुए दोनों टीमों ने 1187 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 162 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 476 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 140.1 ओवर खेले और 459 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 77 ओवर (252 रन) खेले, और वो भी बिना कोई विकेट गवाएं। अंत में यह रावलपिंडी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
आईसीसी (ICC) ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को औसत से नीचे माना
रावलपिंडी पिच की भारी आलोचना और मैच रेफरी की शिकायत के बाद अब आईसीसी (ICC) ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को औसत से नीचे माना है और एक डिमेरिट अंक भी दिया है। आपको बता दें, अगर अगले पांच सालों में किसी पिच को पांच डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो वहां एक साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला जा सकता है।
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले ने कहा है कि मैच के पांचों दिन पिच का मिजाज बहुत ही कम बदलता देखा गया। पिच पर बाउंस भी बेहद कम ही था। पिच पर तेज गेंदबाजों को गति नहीं मिली और न ही उछाल देखने को मिला। मैच में स्पिनर्स को भी कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा रावलपिंडी पिच पर बल्ले और गेंद दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को नहीं मिला और यही वजह है कि वह आईसीसी के नियम के अनुसार इस पिच को औसत से भी नीचे की रेटिंग दे रहे है।
आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत रावलपिंडी पिच को एक डिमेरिट अंक दिया गया है। मदुगले की रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेज दी गई है।