भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के हफ्तों बाद ICC ने पिछ रेटिंग से उड़ाए सभी के होश! पढ़िए पूरी खबर
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए।
अद्यतन - Dec 8, 2023 3:35 pm

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। हालांकि, इस टूर्नामेंट में कई एकतरफा मैच भी देखने को मिले, तो वहीं कुछ मैचों में टीमों के बीच कांटे को टक्कर भी देखने को मिली।
आपको बता दें, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट की करारी शिकस्त देकर छटवीं बार प्रतिष्ठित खिताब जीता था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए मुकाबलों के लिए इस्तेमाल की गई पिच को रेटिंग दी है।
ICC ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की पिच को औसत रेटिंग दी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल और कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (दूसरा सेमीफाइनल) मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को ‘औसत’ करार दिया है। इसके विपरीत, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल के लिए उपयोग की गई पिच, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था, को ‘अच्छी’ रेटिंग मिली है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेले गए CWC 2023 फाइनल मैच की पिच को औसत रेटिंग आईसीसी मैच रेफरी और जिंबॉब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दी। जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच की पिच की रेटिंग मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने दी।
रिकी पोंटिंग ने भी पिच को लेकर रखा था अपना पक्ष
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि यह पिच भारतीय टीम के लिए मददगार साबित नहीं हुई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को अपने नाम किया। यही नहीं भारत की 5 पिच को औसत रेटिंग दी गई है।
CWC 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत की बात की जाए तो फाइनल से पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल को मिलाकर 10 मैच खेले थे और सभी उन्होंने जीत दर्ज की थी। हालांकि फाइनल को मेजबान अपने नाम नहीं कर पाए।