आईसीसी ने जारी किया भारतीय टीम के अगले पांच साल का पूरा कार्यक्रम - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी ने जारी किया भारतीय टीम के अगले पांच साल का पूरा कार्यक्रम

Indian-team-2
Indian team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय टीम के अगले पांच साल भविष्य कार्यक्रम को घोषित कर दिया है. भारतीय टीम इस साल जुलाई के महीने में सबसे पहले इंग्लैंड के दौरे पर जायेगी जहाँ पर वह 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली की टीम को एशिया कप सितम्बर के महीने में यूएई में खेलना है. अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी जिसमें वह 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैच खेलेगी जो नवंबर के आखिर में जाकर खत्म होगा और उसके बाद टीम रवाना हो जायेगी.

कहाँ होंगे विदेशी दौरे

अगले साल जुलाई के महीने में विश्वकप होने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेला जाएगा. वेस्टइंडीज का पहला दौरा करेगी भारतीय टीम जहाँ पर वह 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी. घरेलू सीजन में भारतीय टीम सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका उसके बाद बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.

2020 में टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम पहले 3 मैच होस्ट के खिलाफ खेलेगी विश्वकप शुरू होने से पहले और उसके बाद 4 टेस्ट, 3 वनडे मैच भी खेलेगी. 2021 की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए.

यहाँ पर देखिये भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम :

2018 में :

जुलाई – सितम्बर : इंग्लैंड दौरा (5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20)

सितम्बर : एशिया कप

अक्टूबर – नवंबर : वेस्टइंडीज की टीम भारत में (3 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20)

नवम्बर 2018 से जनवरी 2019 : ऑस्ट्रेलिया दौरा (4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच)

2019 में :

जनवरी – फरवरी : न्यूज़ीलैंड दौरा (5 वनडे और 3 टी-20)

फरवरी – अप्रैल : ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में (5 वनडे और 2 टी-20) और जिम्बाब्वे के साथ (1 टेस्ट 3 वनडे)

मई – जुलाई : आईसीसी क्रिकेट विश्वकप

जुलाई – अगस्त : वेस्टइंडीज का दौरा (2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20)

अक्टूबर – दिसंबर : दक्षिण अफ्रीका टीम भारत में (3 टेस्ट), बांग्लादेश टीम भारत में (2 टेस्ट और 3 टी-20), वेस्टइंडीज की टीम भारत में (3 वनडे और 3 टी-20)

2020 में :

जनवरी : ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज (3 वनडे)

फरवरी – मार्च : न्यूज़ीलैंड का दौरा (2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20)

मार्च : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज (3 वनडे और 3 टी-20)

जून – अगस्त : श्रीलंका का दौरा (3 वनडे और 3 टी-20) और जिम्बाब्वे का दौरा (3 वनडे)

सितम्बर : एशिया कप

अक्टूबर : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज (3 वनडे और 3 टी-20) ऑस्ट्रेलिया का दौरा (3 टी-20)

अक्टूबर – नवंबर : आईसीसी टी-20 विश्वकप (ऑस्ट्रेलिया)

नवम्बर 2020 – जनवरी 2021 : ऑस्ट्रेलिया का दौरा जारी (4 टेस्ट 3 वनडे)

2021 में :

जनवरी – मार्च : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज (5 टेस्ट)

मार्च : अफगानिस्तान के साथ घरेलू सीरीज (3 वनडे)

जून : विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल

जुलाई – सितम्बर : श्रीलंका का दौरा (3 टी-20) और इंग्लैंड का दौरा (5 टेस्ट)

अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज (3 वनडे और 3 टी-20)

अक्टूबर – नवम्बर : आईसीसी टी-20 विश्वकप

नवम्बर – दिसम्बर : न्यूज़ीलैंड के साथ घरेलू सीरीज (2 टेस्ट और 3 वनडे)

दिसम्बर 2021 – जनवरी 2022 : दक्षिण अफ्रीका का दौरा (3 टेस्ट और 3 टी-20)

2022 में :

जनवरी – मार्च : वेस्टइंडीज के साथ घरेलू सीरीज (3 वनडे और 3 टी-20) और श्रीलंका (3 टेस्ट और 3 टी-20)

मार्च : न्यूज़ीलैंड का दौरा (3 वनडे)

जुलाई – अगस्त : इंग्लैंड का दौरा (3 वनडे और 3 टी-20), और वेस्टइंडीज का दौरा (3 वनडे और 3 टी-20)

सितम्बर : एशिया कप

अक्टूबर – नवम्बर : ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज (2 टेस्ट और 3 वनडे)

नवम्बर : बांग्लादेश का दौरा (2 टेस्ट और 3 वनडे)

दिसम्बर 2022 – जनवरी 2023 : श्रीलंका के साथ घरेलू सीरीज (5 वनडे)

2023 में :

जनवरी – फरवरी : ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज (3 वनडे) और न्यूज़ीलैंड के साथ घरेलू सीरीज (3 वनडे)

फरवरी – मार्च : आईसीसी वनडे विश्वकप (भारत में)

close whatsapp