ICC ने अप्रैल के प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड्स के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने अप्रैल के प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड्स के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की

ICC ने महिला और पुरुष दोनों श्रेणी में नामांकित खिलाड़ियों के नाम उजागर किए हैं। 

Laura Wolvaardt. (Photo Source: ICC)
Laura Wolvaardt. (Photo Source: ICC)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज 6 मई को अप्रैल महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ की लिस्ट में शामिल नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की है। बता दें कि इस लिस्ट में अप्रैल महीने में महिला और पुरुष श्रेणी में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।

इस लिस्ट में महिला श्रेणी में श्रीलंका की कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर चमारी अटापट्टू (CHAMARI ATAPATTU) को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि चमारी ने अप्रैल महीने में साउथ अफ्रीका और यूएई के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।

इसके अलावा पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के चलते, टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। तो वहीं अप्रैल महीने में अपने बल्ले से प्रभावित करने वाली साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज लाॅरा वाॅलवार्ड्थ (Laura Wolvaardt) भी जगह बनाने में सफल रही हैं।

पुरुष श्रेणी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

महिलाओं के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान, यूएई और नामीबिया से एक-एक क्रिकेटर अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इस अवाॅर्ड के लिए नामांकित किया गया है। शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे।

इसके अलावा यूएई के सलामी बल्लेबाज और कप्तान मुहम्मद वसीम को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। हाल में ही ओमान में हुए एसीसी प्रीमियर कप में वसीम का बल्ला जमकर बोला था। इस सीरीज में उन्होंने 44.83 की औसत से कुल 269 रन बनाए थे। वसीम के अलावा नामीबिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्रेहर्ड एरासमस को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। उन्होंने हाल में ही मसकट में ओमान के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल करने में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ओमान के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 145 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी अपने नाम किए थे।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड नाॅमिनी (अप्रैल): महिला

चमारी अटापट्टू, हेली मैथ्यूज और लाॅरा वाॅलवार्ड्थ।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड नाॅमिनी (अप्रैल): पुरुष

शाहीन शाह अफ्रीदी, मुहम्मद वसीम और ग्रेहर्ड एरासमस।

close whatsapp