ICC रैंकिंग: टी-20 रैकिंग में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का दिखा जलवा, बने नंबर-1 बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव ने टी-20 विश्व कप 2022 में 59.75 की औसत और 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे।
अद्यतन - नवम्बर 16, 2022 5:46 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर आईसीसी रैकिंग में नंबर वन का स्थान हासिल किया है। वह इस समय आईसीसी T20 बल्लेबाजी रैकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने यह स्थान टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते हासिल किया था। आईसीसी की ताजा रैकिंग में वह 869 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि उनकी यह रैकिंग 14 अंक गिर गई थी जब वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए नंबर वन का खिताब हासिल किया है।
टी-20 विश्व कप में जमकर चला था सूर्या भाऊ का बल्ला
बता दें, विश्व क्रिकेट में नए मिस्टर 360 के नाम से मशहूर 32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने टी-20 विश्व कप 2022 में विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी की थी। और पूरे टूर्नामेंट में छह मैच खेलते हुए 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 60 के आसपास रही। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी थे।
इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों में सबसे अधिक था। दूसरी तरफ आईसीसी की T20 बल्लेबाजी रैकिंग में सूर्यकुमार यादव के अलावा बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। वहीं बाबर के हमवतन मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड के लिए टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले एलेक्स हेल्स जिन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों में 86 रन बनाए थे उन्होंने 22 अंकों की छलांग लगाते हुए 12वां स्थान हासिल कर लिया है।
वहीं रैकिंग में इस समय टॉप 5 में सूर्यकुमार यादव के अलावा मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, डेवोन कॉनवे और साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम हैं। सूर्यकुमार और रिजवान पहले से ही अपने स्थान पर बने हुए थे। हालांकि बाबर आजम को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।