आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

इंग्लैंड अंडर-19 टीम की तरफ से जौशुआ बोएडन ने 16 रन देकर हासिल किए 4 विकेट।

Bangladesh vs England. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)
Bangladesh vs England. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में 16 जनवरी को सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया। जो ग्रुप-ए में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम के बीच में देखने को मिला। सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड अंडर-19 टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाने में बेहद अहम भूमिका अदा करने का काम किया।

इंग्लैंड अंडर-19 टीम की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजी में जौशुआ बोएडन ने शानदार बॉलिंग करते हुए अपने 9 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा थॉमस अस्पिनवाल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए जिससे बांग्लादेश की टीम सिर्फ 97 के स्कोर पर ही सिमट गई और इंग्लैंड की टीम को इस मैच में एक आसान सा लक्ष्य मिला था।

टॉस जीता लेकिन स्कोरबोर्ड पर रन लगाने में नाकाम रही बांग्लादेश की टीम

ग्रुप-ए के इस मुकाबले में बांग्लादेश अंडर-19 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 6 के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। वहीं इसके बाद 8 के स्कोर तक बांग्लादेश की टीम के 4 विकेट हो चुके थे। यहां से पारी को संभालना और एक अच्छे स्कोर की तरफ लेकर जाना बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए बेहद मुश्किल काम दिख रहा था।

नंबर-11 पर बल्लेबाजी करने उतरे रिपोन मोंडाल ने टीम के लिए सर्वाधिक 41 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलते हुए स्कोर को 97 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके अलावा महरूब ने 14 और मोलाह ने 11 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी 35.2 ओवरों में इस मैच में सिमट गई थी।

जैकब बेथल की शानदार पारी से इंग्लैंड को मिली आसान जीत

98 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड अंडर-19 टीम का भी पहला विकेट सिर्फ 20 के स्कोर पर जॉर्ज थॉमस के रूप में गिर गया और 26 के स्कोर पर दूसरा झटका कप्तान टॉम प्रिस्ट के रूप में लगा जो 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जैकब बेथल ने जेम्स रियू के साथ मिलकर टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। जैकब ने 44 रनों की शानदार पारी खेली वहीं रियू अंत तक नाबाद रहते हुए 26 रन बनाकर वापस लौटे। इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने 25.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की।

close whatsapp