ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और भारत के बीच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और भारत के बीच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय अंडर-19 टीम की नजर 5वीं बार इस खिताब को जीतने पर होगी।

Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 टीम की भिड़ंत देखने को मिलेगी। जिसमें दोनों ही टीम का यहां तक का सफर काफी शानदार देखने को मिला है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने सेमी-फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान अंडर-19 टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसाप 15 रनों से मात देते हुए फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्का किया था।

वहीं भारतीय अंडर-19 टीम की सेमी-फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत हुई जिसमें उन्होंने एकतरफा जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह को पक्का किया। इससे पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सेमी-फाइनल मुकाबले में कप्तान यश ढुल और शेख रशीद से बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था।

मैच जानकारी:

फाइनल – इंग्लैंड अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19

स्थान – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटिगुआ

दिन और समय – 5 फरवरी, भारतीय समयानुसार शाम 6:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

एंटिगुआ के मैदान पर खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां बल्लेबाजी करना काफी फायदेमंद है और इस अहम मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। ताकि स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के साथ विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश

इंग्लैंड अंडर-19

इंग्लैंड अंडर-19 टीम को लेकर बात की जाए तो बल्लेबाजी में अभी तक कप्तान टॉम प्रेस्ट का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिन्होंने 73 के औसत से टूर्नामेंट में रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो जोशुआ बोएडेन पर काफी अहम जिम्मेदारी रहने वाली है।

संभावित एकादश – जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथहेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स होर्टन (विकेटकीपर), थॉमस असपिनवॉल, जेम्स सील्स, जोशुआ बोएडेन।

इंडिया अंडर-19

भारतीय अंडर-19 टीम को लेकर बात की जाए तो अभी तक अधिकतर मैचों में ओपनिंग जोड़ी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। वहीं कप्तान यश ढुल और शेख रशीद का सेमी-फाइनल में दबाव के समय बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। जबकि नई गेंद से रवि कुमार लगातार शानदार दिखाई दे रहे हैं।

संभावित एकादश – अंगकृश रघुवंशी, हरनूर सिंह, एसके रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंद्धु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजअंगद बावा, कौशल तांबे, राजवर्धन हेंगारगेकर, विक्की ओसवाल, रवि कुमार।

संभावित Dream11 टीम

जेम्स रियू, यश ढुल, विलियम लक्सटन, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उप-कप्तान), टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जैकब बेथहेल, निशांत सिंद्धु, रवि कुमार, जोशुआ बोएदन, विक्की ओसवाल।

close whatsapp