भारतीय टीम की जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम की जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक

U-19 Team win
U-19 Team win (Photo Source : Twitter)

पाकिस्तान के साथ विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला जिस पर पूरे भारत की नजरे सुबह से ही अपने टीवी सेट पर लगी हुयीं थी क्योंकी हर किसी को चेम्पियांस ट्राफी का फाइनल मुकाबला अभी तक याद था और भारतियों के इस दर्द को दूर करने का जिम्मा टीम इंडिया के छोटे नवाबों पर था जिन्होंने इस काम को ऐसे अंजाम दिया कि पाकिस्तान की टीम अपनी इस हार को आने वाले कई सालों तक नहीं भूल सकेगी क्योंकी उन्होंने पाकिस्तान को सेमीफाइनल मुकाबले में 203 रन से इस तरह हराया जैसे वे किसी गली की टीम से खेल रहे हो.

कप्तान ने फिर से दी अच्छी शुरुआत

भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर ने का निर्णय लिया जिसके बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी मनजोत कालरा के साथ मिलकर टीम को इस बड़े मैच में एक अच्छी शुरुआत दी और 89 के स्कोर पर पहुँचाया जिसके बाद पहले कप्तान शॉ और उसके थोड़ी देर बाद मनजोत कालरा भी आउट हो गए और भारतीय टीम का स्कोर 94 रन पर 2 विकेट हो गया.

मनजोत ने खेली महत्वपूर्ण पारी

भारतीय टीम के जल्दी 2 विकेट खोने के कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर टीम को इस मैच में एक अच्छे स्कोर पर पहुँचाने का जिम्मा आ गया और इस बार जिम्मेदारी मनजोत कालरा ने ली जिन्होंने इस मैच में अंत तक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को 272 तक पहुँचाया और कालरा ने भी अपने शतक को पूरा किया और 102 रन नाबाद बनाकर लौटे.

पोराल के आगे नहीं टिके

पाकिस्तान की टीम जब भारत के स्कोर का पीछा करने के लिए तो उनका इंतज़ार भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशान पोराल कर रहे थे जिनके आगे पाकिस्तान टीम के चार बल्लेबाज टिक ही नहीं सके और टीम का स्कोर 28 रन पर 4 विकेट हो गया जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में वापस आने के बेहद कोशिश की लेकिन वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके और सिर्फ 69 रन बनाकर आलआउट हो गये और इस मैच को 203 रन से हार गयें.

ट्विटर पर भारतीय टीम की जीत पर सभी ने किस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/anand63/status/958188852253831169

https://twitter.com/IndiaGary/status/958193949511892992

https://twitter.com/SirrrJadeja/status/958194939808038912

close whatsapp