ICC Women’s T20 World Cup 2024 : महिला वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल, ग्रुप, फॉर्मेट, टाइमिंग का हुआ ऐलान; पढिए

ICC Women’s T20 World Cup 2024 : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल, ग्रुप, फॉर्मेट, टाइमिंग का हुआ ऐलान; पढिए

महिला टी20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक होने बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा।

Women T20 World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)
Women T20 World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)

ICC Women’s T20 World Cup 2024 all you need to know: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज बांग्लादेश में 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाले नौवें ICC महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

टूर्नामेंट का पहला मैच साउथ अफ्रीका और मेजबान टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 अक्टूबर से शुरू होगा। बता दें कि, 10 टीमें टूर्नामेंट में भिड़ेंगी और इनके बीच 23 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 18 दिन का होने वाला है, जिसमें मैचों के लिए 2 स्थान- ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट के सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को चुना गया है।

शेड्यूल का अनावरण ढाका में एक कार्यक्रम रख कर किया गया, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष श्री नजमुल हसन, आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस और भारत और बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान- हरमनप्रीत कौर और निगार सुल्ताना ने भाग लिया।

Women’s T20 World Cup 2024 Group-A Teams (महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-ए टीमें)

ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालीफायर 1 शामिल हैं, जिनके मैच सिलहट में होंगे।

Women’s T20 World Cup 2024 Group-B Teams (महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप-बी टीमें)

बांग्लादेश (मेजबान), इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालीफायर 2 के बीच ग्रुप बी मैच ढाका में खेले जाएंगे।

Women’s T20 World Cup 2024 Format (महिला टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट)

गत चैंपियन और आयोजन के इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया 4 अक्टूबर को क्वालीफायर 1 के खिलाफ सिलहट में अपना अभियान शुरू करेगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 6 अक्टूबर को सिलहट में होगा। ग्रुप ए और ग्रुप बी से शीर्ष दो टीमें 17 अक्टूबर को सिलहट में और 18 अक्टूबर को ढाका में होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टी20 विश्व कप चैंपियन का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि, क्वालीफायर 1 और 2 संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर से सामने आएंगे, जिसका फाइनल 7 मई को खेला जाएगा।

टीमों को पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें टीमें अपने ग्रुप के सभी टीमों के साथ मैच खेलेंगी। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी, जहां एक ग्रुप की पहली रैंक वाली टीम विपरीत समूह की दूसरी रैंक वाली टीम से भिड़ेगी। इन सेमीफाइनल मैचों के विजेता आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में जाएंगे।

Women’s T20 World Cup 2024 WarmUp Matches Details (महिला टी20 वर्ल्ड कप वार्म अप मैच)

इसके साथ ही बता दें कि, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ढाका के बीकेएसपी में 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे।

Women’s T20 World Cup 2024 Schedule/Fixtures (महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल)

दिन (Date) मैच (Match Fixtures) स्थान (Venue)
3 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम द. अफ्रीका (England v South Africa) ढाका
3 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर-2 (Bangladesh v Q2) ढाका
4 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-1 (Australia v Q1) सिलहट
4 अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड (India v New Zealand) सिलहट
5 अक्टूबर द. अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (South Africa v West Indies) ढाका
5 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (Bangladesh v England) ढाका
6 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर-1 (New Zealand v Q1) सिलहट
6 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान (India v Pakistan) सिलहट
7 अक्टूबर वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर-2 (West Indies v Q2) ढाका
8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (Australia v Pakistan) सिलहट
9 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (Bangladesh v West Indies) ढाका
9 अक्टूबर भारत बनाम क्वालीफायर-1 (India v Q1) सिलहट
10 अक्टूबर द. अफ्रीका बनाम क्वालीफायर-2 (South Africa v Q2) ढाका
11 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (Australia v New Zealand) सिलहट
11 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-1 (Pakistan v Q1) सिलहट
12 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (England v West Indies) ढाका
12 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम द. अफ्रीका (Bangladesh v South Africa) ढाका
13 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan v New Zealand) सिलहट
13 अक्टूबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India v Australia) सिलहट
14 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर-2 (England v Q2) ढाका
17 अक्टूबर पहला सेमीफाइनल (Semi Final 1) सिलहट
18 अक्टूबर दूसरा सेमीफाइनल (Semi Final 2) ढाका
20 अक्टूबर फाइनल (Final) ढाका

Women’s T20 World Cup 2024 Timings (महिला टी20 वर्ल्ड कप मैचों का समय)

महिला टी20 वर्ल्ड कप के टाइमिंग की बात करें तो टूर्नामेंट का मैच 3 बजे दोपहर और 7 बजे शाम से शुरू होंगे।

close whatsapp