विश्वकप में एक ओवर में छह सिक्स लगाने का धमाका कर सकते हैं ये तीन बल्लेबाज
अद्यतन - फरवरी 7, 2019 11:58 पूर्वाह्न

विश्वकप में कौन सी टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। इस बात को लेकर कयासों की तो झड़ी लग गई है लेकिन अब उन स्टार प्लेयरों पर सभी की नजरें हैं जो अपने प्रदर्शन से दुनियाभर की आंखों को चुंधिया सकते हैं। विश्व कप चूंकि 50-50 ओवर का है तो इसमें चौके लगना लगाना आम बात मानी जाती है लेकिन इस मैच में जब सिक्स पड़ता है तो अवश्य ही दर्शक झूम उठते हैं।
विश्व कप में लग सकती है सिक्स लगाने की होड़
अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस विश्व कप में छक्के लगाने की होड़ रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी सामने आएंगे जो छक्कों के प्रदर्शन से फैन्स को झूमने को मजबूर कर देंगे। ऐसे में अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ओवर में छह सिक्स लगाने की क्षमता रखते हैं।
बटलर का जोश बना सकता है उन्हें सिक्सर किंग
इंग्लैंड के जोश बटलर ऐसे ही खिलाड़ी हैं। वक्त आने पर वह अनोखा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। जोसेफ चार्ल्स बटलर, जिन्हें जोश बटलर भी कहा जाता है। ये इंग्लैंड की टीम के लिमिटेड ओवरों के सुपरस्टार हैं। अपना समय आने पर विध्वंसक रूप धारण कर लेते हैं। आईपीएल पिछले साल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे। इनका औसत 54 और स्ट्राइक रेट 150 है।

डेविड मिलर बन सकते हैं किलर मिलर
दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी डेविड मिलर का नाम सामने आते ही लोगों को चौकों-छक्कों की बरसात की उम्मीद होने लगती है। डेविड मिलर ऐसे हिटर हैं जिन्होंने आईपीएल के 2013 के टूर्नामेंट में आरसीबी के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में शतक बनाया था। इसके अलावा हाल ही के पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे वहां के विशेषज्ञों ने उन्हें नया एडीबी या किलर मिलर कहना शुरू कर दिया है।
हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड में दिखला चुके हैं झलक
एक भारतीय खिलाड़ी भी इस कतार में शामिल है। हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन में छक्कों की बरसात की थी, उस प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के लगा दे तो कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह रिकार्ड भारत के सिक्सर किंग कहलाने वाले युवराज सिंह के नाम है।