विश्व कप 2019: प्रमुख टीमों की कमजोर कड़ियां साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

विश्व कप 2019: प्रमुख टीमों की कमजोर कड़ियां साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी

Cricket World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)
Cricket World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

विश्व कप की तैयारियों में जुटीं सभी प्रमुख दस टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों को लेकर रणनीति बना रहीं हैं। भाग लेने वाली सभी टीमें खुद को कप का प्रबल दावेदार मान रहीं हैं। ये दावेदार टीमें अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर खुद को काफी मजबूत देख रहीं हैं। इसके बावजूद सभी टीमों में कुछ न कुछ कमियां हैं। इन कमियों को देखकर विपक्षी टीमें उनपर प्रहार करके अपना प्रदर्शन श्रेष्ठ करेंगी और कप के नजदीक तक पहुंचना चाहेंगी।

वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के ये खिलाड़ी हैं कमजोर

वेस्ट इंडीज की ओर से उसके लेग स्पिनर देवेन्द्र बिस्सू टीम की कमजोरी साबित हो सकते हैं। वह 2011 से अपना अभियान जारी रखे हुए हैं जबकि 37 गेमों में मात्र 37 विकेट ले पाए हैं। वह टीम पर बोझ साबित हो सकते हैं। श्रीलंका की टीम के हालचाल वैसे ही खराब चल रहे हैैं। लेकिन विश्व कप से पहले टीम की समीक्षा करने के बाद पता चलता है कि उपुल थरंगा कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। 2018 के पूरे वर्ष में 14 मैचों में 25 के औसत से 304 रन ही बना सके हैं।

इन विस्फोटक बल्लेबाजों की फाम चल रही है खराब

इसी तरह से बांग्लादेश के विस्फोटक खिलाड़ी लिटन दास आजकल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बारे में कहा जा रहा था कि वह मुशफिकर रहीम की जगह अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे लेकिन 2019 में तो उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। न्यूजीलैंड के साथ खेले गये तीन मैचों में वह मात्र तीन रन ही बना पाए हैं। इसी तरह न्यूजीलैंड की टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप मेंं पहचाने जाने वाले कोलिन मुनरो का भी यही हाल है। वह हाल में भारत के साथ मुकाबले में 25 की औसत से बल्लेबाजी करते नजर आये।

प्रबल दावेदार टीम का ये खिलाड़ी दिख रहा है कमजोर

विश्व कप की नई टीम अफगानिस्तान के उभरते हुए खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान का हाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं कहा जा सकता है। वह मिडिल आर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं तथा साथ ही कभी कभी आफ स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं। फिलहाल वह 27 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनको लेकर टीम चिंतित होगी। वहीं इस कप की प्रबल दावेदार इंग्लैंड की कमजोर कड़ी आदिल रशीद साबित हो सकते हैं। इस लेग स्पिनर की कमजोरियों का फायदा उठाकर कई बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी पर अच्छे रन बनाये हैं।

पाक और द. अफ्रीका के ये धाकड़ खिलाड़ी भी हैं नजर में

पाकिस्तान की टीम की कभी शान कहलाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंदों में अब वो धार नहीं दिखाई देती जिसको देखकर बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी करें। इस समय वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्राप भी कर चुका है। 2018 मोहम्मद आमिर ने टीम के लिये 13 मैच खेले गए। 80 के औसत से केवल 5 विकेट ले पाये हैं। पिछले 10 मैचों में वह केवल 3 विकेट ही ले सके हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का नाम सुनकर आप चौंक सकते हैं लेकिन उनके बारे में कहा जा रहा है कि उनके खेल में निरंतरता नहीं है। वह कभी शतक बना लेते हैं तो कई कई मैचों में रन बनाने के लिए तरस जाते हैं।

close whatsapp