भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर, वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार तीसरी जीत
न्यूजीलैंड के लिए केन विलयमसन और डेरिल मिचेल ने खेली शानदार पारियां
अद्यतन - अक्टूबर 13, 2023 9:45 अपराह्न

CWC 2023, NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 11वां मैच आज 13 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से अपने नाम कर, वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।
पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 245 रनों पर रोका और उसके बाद इस टारगेट को 2 विकेट खोकर 42.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। कीवी टीम के लिए वापसी कर रहे केन विलियमसन ने 78 रनों का शानदार पारी खेली, तो डेरिल मिचेल 89* रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप मैच- 11 का हाल:
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर, बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। लेकिन कीवी टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने शाकिब एंड कंपनी निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली तो कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रन बनाए। इसके अलावा महमूदुल्लाह 41* रन बनाकर नाबाद रहे, जिसकी बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई।
दूसरी ओर, मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सभी गेंदबाजों से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। लाॅकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो ट्रेंट बोल्ट व मैट हेनरी ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल सेंटनर व ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं इसके बाद जब न्यूजीलैंड बांग्लादेश से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इस टारगेट को 42.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कीवी टीम के लिए डेवाॅन काॅन्वे ने 45 तो केन विलियमसन ने 78 रनों की पारी खेली। साथ ही डेरिल मिचेल 89* और ग्लेन फिलिप्स 16* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
A winning start to back to back games in Chennai! @dazmitchell47 (89*) and Kane Williamson (78*) guide the team home to make it 3/3 so far at the @cricketworldcup. Scorecard | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 pic.twitter.com/IpRdQRTgxY
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 13, 2023
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप में होने वाले मैच के आंकड़ों व रिकाॅर्ड्स पर एक नजर
cricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरन्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमवनडे क्रिकेटवर्ल्ड कप 2023
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो