World Cup 2023: लीग फाॅर्मेट में खेला जाएगा क्रिकेट वर्ल्ड कप  - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: लीग फाॅर्मेट में खेला जाएगा क्रिकेट वर्ल्ड कप 

इस नियम के बाद हर टीम कुल 9 मैच खेलती हुई नजर आएगी। 

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार लीग फाॅर्मेट में खेला जाएगा। यानि कि जिस फाॅर्मेट में यह 2019 में खेला गया था, उसी फाॅर्मेट में अब यह वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। इस फाॅर्मेट के तहत अब टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमें आपस में कुल 9 मैच खेलती हुई नजर आएंगी।

साथ ही बता दें कि वर्ल्ड कप 2027 के दौरान ग्रुप स्टेज समेत फैंस को 45 मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसके बाद सेमीफाइनल टीमों का फैसला पता चलेगा। लेकिन इस बार वर्ल्ड कप लीग फाॅर्मेट में ही खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर, 2023 के बीच होने वाला है। तो वहीं पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगी।

लीग फाॅर्मेट के आने से रोमांच होगा अपने चरम पर

लीग फाॅर्मेट के वर्ल्ड कप में वापसी के बाद ये बात तो निश्चित हो गई है कि अगर कोई टीम स्लो स्टार्ट भी करती है, तो भी वह टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंच सकती है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान ने काफी स्लो स्टार्ट किया था, और पहले पांच मैचों में उसे 4 में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद भी वह अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, नेट रनरेट के चलते वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए थे।

बता दें कि पिछली बार सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहुंची थी, तो वहीं फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस कौनसी वे 4 टीमें होंगी, जो टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचने वाली हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Mohammed Shami ने किया ये बड़ा कारनामा, 16 साल बाद हुआ ऐसा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए