श्रीलंका की जीत और ऑस्ट्रेलिया की हार से बढ़ी भारत की मुश्किलें, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका की जीत और ऑस्ट्रेलिया की हार से बढ़ी भारत की मुश्किलें, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रनों से हराते हुए दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म किया।

srilanka team ( image source: twitter)
srilanka team ( image source: twitter)

11 जुलाई को खेले गए श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने एक पारी और 39 रनों से मुकाबला जीतकर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। इस जीत के साथ श्रीलंका ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 6वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसी के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के इस चक्र में श्रीलंका पहली टीम बन गई है जिसने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है।

इस टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर थी। उन्होंने 9 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की थी। लेकिन अब श्रीलंका से हारने के बाद उनका जीत प्रतिशत 77.78 से घटकर 70% हो चुका है।

ICC वर्ल्ड चैंपियनशिप की अंक तालिका की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 6 जीत एक हार और तीन ड्रॉ के साथ 84 अंक दर्ज किए हैं। श्रीलंका ने यह मुकाबला जीतकर पाकिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है।

श्रीलंका टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले से पहले उनके जीत प्रतिशत 47.62 था लेकिन इस मुकाबले को जीतने के बाद उनका विनिंग परसेंटेज 54.17 हो चुका है। यहां से श्रीलंका टीम अभी भी WTC के फाइनल में क्वालीफाई कर सकती है।

श्रीलंका का अगला टेस्ट मुकाबला कब?

इस मुकाबले का रिजल्ट आने के बाद दक्षिण अफ्रीका शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका 1.43 पॉइंट प्रतिशत से ऑस्ट्रेलिया से आगे है। ऑस्ट्रेलिया अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ही अगला टेस्ट मुकाबला खेलेगा। उससे  पहले उन्हें वनडे और टी-20 मुकाबले खेलने हैं। दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट मुकाबला होगा।

Sri Lanka have jumped to the third position in the ICC World Test Championship points table

वहीं दूसरी ओर श्रीलंका इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। अगर श्रीलंका दोनों टेस्ट मुकाबले जीत लेती है तो वो टॉप दो में पहुंच सकती है। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इस मुकाबले के बाद चौथे स्थान पर पाकिस्तान है, पांचवें पर भारत, छठवें पर वेस्टइंडीज, सातवें पर इंग्लैंड, आठवें पर न्यूजीलैंड और नौवें स्थान पर बांग्लादेश है।

close whatsapp