मिचेल स्टार्क

IPL 2024 में लगातार खराब गेंदबाजी पर आइसलैंड क्रिकेट ने मिचेल स्टार्क को जमकर किया ट्रोल

IPL 2024 में मिचेल स्टार्क ने अभी तक 8 ओवर गेंदबाजी की है और 100 रन खर्च किए

Mitchell Starc (Pic Source-X)
Mitchell Starc (Pic Source-X)

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल 2024 नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से तमाम लोगों की निगाहें मिचेल स्टार्क पर बनी हुई थी। वहीं अपने पहले दो आईपीएल मैचों में स्टार्क काफी महंगे साबित हुए हैं।

मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर के स्पैल में बिना कोई विकेट चटकाए 53 रन खर्च किए। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी वह चार ओवर के स्पैल में 47 रन लुटा बैठे और कोई विकेट भी नहीं ले सके। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं।

इस बीच आइसलैंड क्रिकेट ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। आइसलैंड क्रिकेट ने मजाक में कहा कि स्टार पेसर उनके देश में बीयर से भी अधिक महंगा है। उसने अपने आधिकारिक X हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “आइसलैंड में बियर से भी अधिक महंगा”

केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस की टीम ने कोहली के 83* रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 50 रनों की पारी खेली।

KKR 4 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर

बहरहाल, KKR टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। टीम दो मैचों में चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। लगातार दो जीत के बाद अब कोलकाता अपने अगले मुकाबले पर फोकस करेगा। विशाखापत्तनम में उनका अगला मुकाबल दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

दोनों टीमें डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 3 अप्रैल को टूर्नामेंट के 16वें मैच में भिड़ेंगी। दिल्ली की टीम अपने पहले दो मैच गंवा चुकी है। वह पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार चुकी है। ऐसे में सीएसके और केकेआर के खिलाफ जीत की उम्मीद होगी।

 

 

close whatsapp