'केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को ज्यादा से ज्यादा मैच में मौका दो वरना'- दिग्गज कपिल देव का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को ज्यादा से ज्यादा मैच में मौका दो वरना’- दिग्गज कपिल देव का बड़ा बयान

हाल ही में BCCI ने 2023 एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया था।

Team India Kapil Dev (Photo Source: Twitter)
Team India Kapil Dev (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 के शुरू होने में अभी कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने हाल ही में इस प्रमुख टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। एशिया कप के स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं काफी समय के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

सभी को उम्मीद है कि, राहुल और अय्यर की वापसी से भारत के मिडिल ऑर्डर की परेशानी दूर हो जाएगी। हालांकि, कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स राहुल और अय्यर को टीम में देखकर खुश नहीं हैं उनका मानना है कि, दोनों खिलाड़ी ने ज्यादा अभ्यास मैच नहीं खेला है इसलिए सीधे उन्हें एशिया कप में शामिल करना एक जोखिम भरा फैसला हो सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में एक अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था।

इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने हाल ही में एशिया कप के लिए चुनी गई भारत की टीम पर विचार किया और कहा कि वनडे विश्व कप से पहले अभी खिलाड़ियों का परीक्षण करना बेहतर है। उन्होंने कहा कि हमें  खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट कर लेना चाहिए ताकी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में चोटिल न हो।

टीम इंडिया को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान

एबीपी न्यूज के हवाले से कपिल देव ने कहा कि, “आदर्श रूप से प्रत्येक खिलाड़ी का परीक्षण किया जाना चाहिए। विश्व कप इतना करीब है, लेकिन आपने अभी भी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है? क्या होगा यदि वे विश्व कप के लिए जाएं और फिर घायल हो जाएं? पूरी टीम को नुकसान होगा। “कम से कम उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने और कुछ लय हासिल करने का मौका मिलेगा।”

इसके अलावा, कपिल देव ने विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों के घायल होने की सबसे खराब स्थिति के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि यह उन खिलाड़ियों के लिए अनुचित साबित हो सकता है जो इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं बना पाएंगे।

कपिल देव ने कहा कि, “सबसे खराब स्थिति, अगर विश्व कप के दौरान खिलाड़ी फिर से घायल हो जाते हैं, तो यह उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा जो टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। जो घायल खिलाड़ी वापस आ गए हैं उन्हें एक मौका दिए जाने की जरूरत है। यदि वे हैं तो फिट हैं, तो विश्व कप खेल सकते हैं। प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर वे फिट नहीं हैं, तो भारत के पास तुरंत विश्व कप टीम में बदलाव करने का मौका होगा।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए