डेवाल्ड ब्रेविस सिर्फ इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मानते हैं अपना आदर्श, पहले हैं रोहित शर्मा दूसरे का नाम.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेवाल्ड ब्रेविस सिर्फ इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मानते हैं अपना आदर्श, पहले हैं रोहित शर्मा दूसरे का नाम….

SA20 टूर्नामेंट की बात की जाए तो डेवाल्ड ब्रेविस ने अभी तक केपटाउन टीम के लिए पहले सत्र में छह पारियों में 135 रन बनाए हैं।

Dewald Brevis (pic source-twitter)
Dewald Brevis (pic source-twitter)

दक्षिण अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने उन खिलाड़ियों का नाम लिया है जिनको वो अपना आदर्श मानते हैं। बता दें, ब्रेविस इस समय SA20 लीग में MIकेपटाउन की ओर से खेल रहे हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद वो अपनी लय में नहीं दिखें हैं। ब्रेविस ने कहा की वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपना आदर्श मानते हैं।

इसी के साथ ब्रेविस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलने का अपना अनुभव भी साझा किया। बता दें, ब्रेविस ने पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से सात मुकाबलों में 161 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया था।

इंडिया टुडे के मुताबिक डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा कि, ‘मेरा खून नीला है और मेरा पसंदीदा रंग भी नीला है। इसलिए इस परिवार का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हुआ। केपटाउन में खेलकर ऐसा लगता है कि मैं मुंबई में ही खेल रहा हूं। यह परिवार सच में कमाल का है।

मैं कई खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानता हूं जैसे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और भी कई बड़े खिलाड़ी हैं। इन सब दिग्गजों के साथ खेलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।’

हाशिम अमला की भी ब्रेविस ने की जमकर तारीफ

SA20 टूर्नामेंट की बात की जाए तो डेवाल्ड ब्रेविस ने अभी तक केपटाउन टीम के लिए पहले सत्र में छह पारियों में 135 रन बनाए हैं। टीम के बल्लेबाज कोच हाशिम अमला हैं और मुख्य कोच साइमन कैटिच हैं।

इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों को लेकर दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘दोनों ही कुछ काफी कमाल के हैं। दोनों काफी अनुभवी हैं और वो अपना अनुभव हमेशा हमारे साथ साझा करते हैं। हाशिम काफी शानदार कोच है और वो मुझे हमेशा धैर्य के साथ खेलने के लिए कहते हैं।

वहीं साइमन कैटिच भी बेहतरीन कोच है। मैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताता हूं और उनसे काफी कुछ सीखता हूं। टीम के सभी कोच काफी अच्छे हैं और उन्हें खेल को लेकर काफी कुछ पता रहता है।’

MIकेपटाउन अंक तालिका में इस समय दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। आने वाले मुकाबलों में वो और भी बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।

close whatsapp