T20 World Cup 2024: लगता है टीम इंडिया से विराट कोहली को बाहर करवा कर ही दम लेंगे माइकल वाॅन - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: लगता है टीम इंडिया से विराट कोहली को बाहर करवा कर ही दम लेंगे माइकल वाॅन

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

Virat Kohli and Michael Vaughan (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli and Michael Vaughan (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के जारी सीजन के बीच क्रिकेट जगत की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वाॅड पर बनी हुई हैं। तो वहीं भारतीय टीम में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सेलेक्शन को लेकर भी काफी चर्चा देखने को मिल रही है।

दूसरी ओर, कोहली के सेलेक्शन को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने बड़ा बयान दिया है। वाॅन का कहना है कि बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को बहादुर निर्णय लेने की जरूरत है।

गौरतलब है कि कोहली नवंबर 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में कोहली को लगातार नजरअंदाज किया जाने लगा था।

तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि अगर कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित करना है, तो उन्हें आईपीएल 2024 में ना सिर्फ खुद को साबित करना होगा, बल्कि लगातार रन भी बनाने होंगे।

माइकल वाॅन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि विराट कोहली के सेलेक्शन की ओर इशारा करते हुए माइकल वाॅन ने क्रिकबज के हवाले से कहा- मैं अजीत अगरकर से यही कहूंगा कि निर्णय लेने में बहादुर होने से मत डरो। यदि वह अंत में मानते हैं कि भारतीय टी20 टीम विराट कोहली या केएल राहुल के बिना बेहतर है, तो उन्हें इसी तरह टीम की मदद करनी चाहिए।

वाॅन ने आगे कहा- आप इस दबाव में ना रहे कि आपको बड़े नामों का सेलेक्शन करना है, क्योंकि आप जानते हैं कि बड़े नाम ट्राॅफियां नहीं जीत रहे हैं। हो सकता है कि टीम के पास पिछले वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप हारने का बोझ ना हो, लेकिन आपको बस नए तरह से सोचने की जरूरत है। आपके पास संभावित 30 नाम हैं जिन्हें चुन सकते हैं।

close whatsapp