रविचंद्रन अश्विन के बाद अब आकाश चोपड़ा भी यही चाहते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले जल्द शुरू हो - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन के बाद अब आकाश चोपड़ा भी यही चाहते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले जल्द शुरू हो

आगामी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत में होने वाला है।

Aakash Chopra and Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Getty Images)
Aakash Chopra and Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की है जिसमें वो रविचंद्रन अश्विन के इस सुझाव से बिल्कुल हामी भरते हैं कि इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों को जल्द शुरू किया जाए।

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक ट्वीट साझा किया था जिसमें उन्होंने इस बात का सुझाव दिया था कि वर्ल्ड कप के मुकाबलों के समय में बदलाव किया जाए ताकि जो भी टीम लक्ष्य का पीछा करे उसे किसी चीज की परेशानी ना हो। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पारस म्हाम्ब्रे ने भी इस बात पर रविचंद्रन अश्विन का साथ दिया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस चीज का फैसला उनके हाथों में नहीं है।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में साझा की यह वीडियो:

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में वीडियो को साझा करते हुए कहा कि, ‘अगर सब चीजों को देखा जाए तो यह बहुत ही सही बात है। अगर अश्विन ने यह बात कही है तो उन्होंने कुछ सोच समझकर ही कही होगी। वो बिना सोचे समझे कुछ नहीं कहते हैं और उनकी बातों में हमेशा वजन होता है। साथ ही ये बात भी है कि बाद में ओस भी देखने को मिलेगी।’

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘अगर ओस नहीं भी होती है तो भी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो जाएगी और जो भी टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी उनके लिए चीजें ज्यादा आसान हो जाएगी। एक बात यह भी है कि अश्विन ने यह बात कही है और रोहित शर्मा ने भी इस पर हामी भरी है, लेकिन सब का यही कहना है कि यह चीज उनके हाथों में नहीं है। मेरा सिर्फ यही सवाल है कि आखिर क्यों यह चीज उनके हाथों में नहीं है?

आप ब्रॉडकास्टर के बारे में भी सोचिए। उनके लिए भी यह बहुत ही मुश्किल वर्ल्ड कप होने वाला है क्योंकि वनडे की टीआरपी इतनी ऊंची नहीं होती है। शनिवार और रविवार के अलावा जो भी मुकाबले होंगे उसमें बच्चे स्कूल में होंगे और बड़े लोग ऑफिस में। आप सिर्फ इस चीज पर उम्मीद लगा सकते हैं कि अगर मुकाबला 1:30 बजे शुरू होता है तो लोग 7:00 बजे तक कोहली की बल्लेबाजी देख पाएंगे। अगर आप सुबह के 11:30 बजे ही मुकाबला शुरू कर देंगे तो जब तक लोग घर पहुंचेंगे तब तक मैच पूरी तरह से खत्म हो चुका होगा।

मुझे नहीं लगता कि ब्रॉडकास्टर के लिए यह बहुत ही अच्छी बात होगी। ब्रॉडकास्ट यही कहेंगे कि उन्हें काफी भारी नुकसान हुआ है।’

close whatsapp