वसीम अकरम एमएस धोनी

“अगर धोनी आरसीबी में होते, तो…..”- MSD को लेकर वसीम अकरम का हैरान करने वाला प्रेडिक्शन

एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने जीते हैं पांच आईपीएल ट्रॉफी।

MS Dhoni and Wasim Akram. (Image Source: BCCI-IPL/ICC)
MS Dhoni and Wasim Akram. (Image Source: BCCI-IPL/ICC)

एमएस धोनी की गिनती आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है, उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिताब अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरी ओर RCB की फ्रेंचाइजी है जिनके पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चहल जैसे बड़े-बड़े प्लेयर होने के बावजूद वो एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी होती है।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक हैरान करने वाला प्रिडिक्शन किया है। अकरम का मानना है कि अगर धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान होते, तो ये फ्रेंचाइजी टीम अभी तक कम से कम तीन खिताब जीत चुकी होती। इसके साथ ही अकरम ने ये भी कहा कि भारत में धोनी जैसा क्रिकेटर आज तक हुआ ही नहीं है।

अगर धोनी RCB के कप्तान होते तो आज उनके पास ट्रॉफी होती- वसीम अकरम

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में अकरम ने कहा, ‘आरसीबी अभी तक तीन आईपीएल ट्रॉफी जीत चुका होता अगर एमएस धोनी इस टीम के कप्तान होते। आरसीबी आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। उनके पास विराट कोहली जैसा मॉर्डन जमाने का महान खिलाड़ी है… लेकिन दुर्भाग्य से वो कोई खिताब जीत नहीं पाए हैं

लेकिन अगर धोनी आरसीबी में होते, तो वह इस टीम को ट्रॉफी दिला सकते थे।’ अकरम से जब स्पोर्ट्सकीड़ा की एंकर ने कहा कि जब भी धोनी के बारे में बात करते हैं, तो जहन में सबसे पहले शोर आता है… दरअसल धोनी जहां भी खेलने जाते हैं, उनके समर्थक हर तरफ मौजूद रहते हैं।

इस पर अकरम ने कहा, ‘कहीं भी चला जाए, किसी भी ग्राउंड पर चला जाए, चाहे दिल्ली चला जाए, कोलकाता चला जाए, मुंबई चला जाए या पंजाब चला जाए… हैदराबाद चला जाए, लखनऊ, अहमदाबाद कहीं भी चला जाए… स्टेडियम पागल हो जाता है, और होना भी चाहिए, इंडिया में ऐसा कप्तान, ऐसा क्रिकेटर आया ही नहीं है। जिसने सामने से लीड किया, बैटिंग से, कप्तानी से और विकेटकीपिंग से भारत को मैच जिताया। तो अगर धोनी को इस तरह का स्वागत स्टेडियम में नहीं मिलेगा, तो किसको मिलेगा? ‘

close whatsapp