शाकिब अल हसन ने संघर्षरत मोमिनुल हक को दी क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाकिब अल हसन ने संघर्षरत मोमिनुल हक को दी क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में 24 जून से खेला जाना है।

Shakib Al Hasan and Mominul Haque (Image Source: Getty Images)
Shakib Al Hasan and Mominul Haque (Image Source: Getty Images)

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर पूर्व कप्तान और संघर्षरत बल्लेबाज मोमिनुल हक को ब्रेक की जरूरत है, तो वह इसके लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द टीम के हित में फैसला लेंगे।

आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 19 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मोमिनुल हक पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बांग्लादेश मोमिनुल हक को ब्रेक देने के लिए तैयार है: शाकिब अल हसन

पूर्व टेस्ट कप्तान काफी लंबे समय से बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे है, जिसके चलते उन्होंने कप्तानी भी त्याग दी, लेकिन उनके प्रदर्शन में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक के लिए कहा तो नहीं है, लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए कहा कि अगर पूर्व कप्तान को ब्रेक की  जरुरत पड़ी, तो वे बेझिझक उनके इस फैसले का मान रखेंगे।

शाकिब अल हसन ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि मोमिनुल हक को ब्रेक की जरूरत है, लेकिन मैं उनसे लगातार बात कर रहा हूं। मुझे लगता है कि हम इस बारे में और बात करेंगे, क्योंकि वह लगातार बल्ले के साथ फेल हो रहे हैं। अगर मोमिनुल को लगता है कि उसे ब्रेक की जरूरत है, तो ऐसा बिल्कुल हो सकता है। उन्हें ब्रेक दिया जाएगा ताकि वह रिफ्रेश हो सके। मुझे नहीं लगता कि मैच के ठीक बाद कोई भी फैसला लेना उचित होगा, हमारे पास दो दिनों का ब्रेक है, देखते है आगे क्या होता है। हम सेंट लूसिया में नेट सत्र के अगले दिन सोचेंगे कि टीम के लिए क्या अच्छा है, उस हिसाब से कोई भी फैसला लिया जाएगा।”

आपको बता दें, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में 24 जून से खेला जाना है, जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 2 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp