'अगर वो दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलता तो..'- अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूर्व पाक खिलाड़ी ने कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर वो दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलता तो..’- अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूर्व पाक खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 2.5 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया था।

Arjun Tendulkar Rashid Latif (Photo Source: Twitter)
Arjun Tendulkar Rashid Latif (Photo Source: Twitter)

अर्जुन तेंदुलकर को लंबे समय के इंतजार के बाद आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू कैप मिला है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ डेब्यू करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर में मात्र 17 रन दिए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले में अर्जुन तेंदुलकर को गेंद थमाई थी।

लेकिन जब हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, तब रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा जताया। अर्जुन ने भी सबको प्रभावित करते हुए आखिरी ओवर में मात्र 5 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है।

अर्जुन का संतुलन अच्छा नहीं है- राशिद लतीफ

पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने अर्जुन तेंदुलकर के गेंदबाजी पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वह अभी शुरूआती स्टेज में है, अभी उसे और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। अगर कोई अच्छा बायोमैकेनिकल कंसल्टेंट उनका मार्गदर्शन करता है तो शायद वह अपनी गेंदबाजी में कुछ तेजी ला सकते हैं। यह काफी मार्मिक विषय है।’

राशिद लतीफ ने आगे कहा, ‘कोचिंग करना और खिलाड़ी को बदलना सचिन खुद ऐसा कर सकते थे लेकिन उन्होंने इसके लिए घरेलू क्रिकेट पर भरोसा किया। आपका बेस मजबूत होना चाहिए, जब वह उतरता है तो वह अंदर जाने के बजाय बाहर चला जाता है। उसका संतुलन अच्छा नहीं है और इससे उसकी गति प्रभावित हो रही है। वह 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा सकते हैं। वह अच्छा बल्लेबाज भी हैं वह 2-3 साल में अच्छा खिलाड़ी बन सकता है।’

दूसरी फ्रेंचाइजी में अर्जुन अलग दिखते- राशिद लतीफ

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि, अर्जुन अगर दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते तो शायद उनका एटिट्यूड अलग होता। राशिद लतीफ ने आगे कहा, ‘अगर वह दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते जैसे सनराइजर्स हैदराबाद तो उसका एटिट्यूड अलग होता। लेकिन इस वक्त उनके पिता भी ड्रेसिंग रूम में उनके साथ है। उनके पिता की भूमिका अब उनके (नॉन-क्रिकेटिंग) जीवन में भी होनी चाहिए।’

close whatsapp