अगर मैं ऑस्ट्रेलिया में होता तो...,रिकी पोंटिंग ने पैट कमिंस एंड कंपनी को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का मंत्र बताया - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर मैं ऑस्ट्रेलिया में होता तो…,रिकी पोंटिंग ने पैट कमिंस एंड कंपनी को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का मंत्र बताया

ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

Ricky Ponting (Photo Source: Twitter)
Ricky Ponting (Photo Source: Twitter)

एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उसने तीसरे दिन इंग्लैंड को 325 रनों पर ऑलआउट करने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए और उसकी इंग्लिश टीम पर कुल बढ़त 221 रनों की हो चुकी है।

सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने 63 रनों की साझेदारी करते हुए कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वार्नर ने आउट होने से पहले 25 रन बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन ने 30 रनों की पारी खेली। जब दिन का खेल समाप्त हुआ तो उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ क्रमशः नाबाद 58 और छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

इस टेस्ट में अभी दो दिन का खेल शेष है और चौथे दिन इंग्लैंड वापसी करने की ओर देखेगी। वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पैट कमिंस की टीम से जीत की उम्मीद कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेहमान टीम लंबी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने एक असंभव सा लक्ष्य रखे।

स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, जहां तक हमने इंग्लैंड की तरफ से सुना है वे ड्रॉ से खुश नहीं होंगे। वे गेम जीतने के लिए हरसंभव कोशिश करने जा रहे हैं। अगर मैं होता तो जहां तक संभव होता बल्लेबाजी करता और एक मजबूत स्कोर बनाता। वे कहते हैं कि वे जीतने की कोशिश करेंगे। मैं इसे जितना संभव होता उतना मुश्किल बनाता, उन्हें भरसक प्रयास करने देता।

लॉर्ड्स में चौथे पारी में चेज किया गया सर्वाधिक स्कोर

बता दें कि 1984 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर में 342 रनों का पीछा किया था। मेहमान टीम ने आखिरी दिन गॉर्डन ग्रीनिज के शानदार 214 रनों की मदद से केवल 66.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे।

वहीं लॉर्ड्स में 2004 में इंग्लैंड ने चौथी पारी में सबसे अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल किया, जब उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 87 ओवरों में 3 विकेट पर 282 रन बनाए। जबकि पिछले साल इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 277 रन का लक्ष्य 78.5 ओवर में पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें- एशेज 2023: ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स की बालकनी से किया स्टुअर्ट ब्रॉड को कुछ ऐसा इशारा, नाराज हुआ गेंदबाज

close whatsapp