अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करते हैं तो हम भी आसानी से कह सकते हैं कि हम भारत का दौरा नहीं कर रहे हैं: नजम सेठी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करते हैं तो हम भी आसानी से कह सकते हैं कि हम भारत का दौरा नहीं कर रहे हैं: नजम सेठी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह बात पहले ही बोल दी है कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होता है तो भारत वहां नहीं जाएगा।

Najam Sethi (Photo Source: Twitter)
Najam Sethi (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। नजम सेठी ने पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भी चिंता व्यक्त की है।

द न्यूज के मुताबिक नजम सेठी ने कहा कि, ‘एशिया कप के अलावा मैं वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी काफी चिंतित हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान आने से मना कर सकते हैं और वो यही कहेंगे कि यहां के वेन्यू में भी बदलाव किया जाए। अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करते हैं तो हम आसानी से यह बात कह सकते हैं कि हम भी भारत का दौरा नहीं करेंगे।’

बता दें, काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि भारत एशिया कप 2023 को खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। सुरक्षा की चिंता को लेकर उन्होंने यह कदम उठाया है। जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा थे तब उन्होंने भी यही बात कही थी कि अगर भारत एशिया कप 2023 को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह बात पहले ही बोल दी है कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होता है तो भारत वहां नहीं जाएगा।

इन सब परेशानियों को लेकर हमने हाइब्रिड मॉडल भी एशियाई क्रिकेट परिषद के सामने रखा: नजम सेठी

जब से जय शाह ने यह बात की पुष्टि कर दी है कि भारत एशिया कप 2023 को खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा तब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस जबरदस्त टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए हाइब्रिड मॉडल पर काफी काम किया है। इस हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक बाकी टीमें चाहे तो पाकिस्तान में एशिया कप 2023 के मुकाबले खेल सकते हैं और भारत के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में होंगे।

नजम सेठी ने आगे कहा कि, ‘हमने एशियाई क्रिकेट परिषद को अपने हाइब्रिड मॉडल के बारे में बताया और उनके सामने इस पूरे मॉडल को अच्छी तरह से रखा। एशियाई क्रिकेट परिषद का भी यही मानना है कि अगर इस पूरे मामले को सही तरीके से आगे बढ़ाना है तो यह मॉडल काफी महत्वपूर्ण होगा।’

रिपोर्ट की मानें तो श्रीलंका क्रिकेट और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए पूरी तरह से मना कर दिया है। हालांकि अभी तक एशियाई क्रिकेट परिषद ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया है।

close whatsapp