इयान चैपल का बड़ा बयान, बोले- स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन को रोकने पर ही टीम इंडिया... - क्रिकट्रैकर हिंदी

इयान चैपल का बड़ा बयान, बोले- स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन को रोकने पर ही टीम इंडिया…

9 फरवरी से शुरू हो रही है बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी

Steve Smith and Nathan Lyon (Image Credit- Twitter)
Steve Smith and Nathan Lyon (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी शुरू होने में बहुत कम ही समय बचा है। बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी।

इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 1 फरवरी को भारत पहुंचने वाली है और सीरीज के शुरू होने से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने बड़ा बयान दिया है।

टीम इंडिया को नाथन लियोन और स्टीव स्मिथ से सावधान रहना होगा- चैपल

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक कोट के अनुसार इयान चैपल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन को रोकने पर ही टीम इंडिया को जीत मिल सकती है

चैपल ने आगे कहा, भारत को भारत में हराना काफी मुश्किल है। भारत ने आखिरी बार साल 2012 में इंग्लैंड के हाथों 2-1 से मात खाई थी। उसके बाद से टीम इंडिया ने कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है। स्टीव स्मिथ को साबित करना होगा क्योंकि वह अकेला ऐसा बल्लेबाज है जिसका भारत में 30 से ज्यादा का औसत है।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के स्पिन विभाग की बात करें तो इसमें नाथन लियोन सिर्फ प्रदर्शन कर पाए हैं। लियोन को लगता है कि वह उपमहाद्वीप में गेंदबाजी में सुधार कर सकते हैं। उसे एश्टर एगर और मिचेल स्वेप्सन का साथ मिलेगा। तो वहीं अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो पहले स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन को रोकना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वार्नर।

close whatsapp