आखिर क्यों उस पत्रकार के नाम का उजागर नहीं कर रहे हैं, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा जिसको लेकर उन्होंने अब कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर क्यों उस पत्रकार के नाम का उजागर नहीं कर रहे हैं, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा जिसको लेकर उन्होंने अब कही यह बात

रिद्धिमान साहा ने पत्रकार के नाम का खुलासा न करते हुए कहा कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट जगत में एक घटना को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल एक पत्रकार ने साहा को साक्षात्कार को लेकर धमकी भरे संदेश भेजे। साहा ने उसकी व्हाट्सअप चैट का स्क्रीन शॉट ट्वीटर पर साझा किया। जिसमे पत्रकार ने उन्हें धमकी दी कि वह अब कभी उनका साक्षात्कार नहीं लेगा और यह अपमान वह नहीं सहेगा।

साहा द्वारा स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद प्रसंशकों ने उनका भरपूर समर्थन किया। प्रसंशकों के अलावा भारत के पूर्व खिलाड़ियों वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और आरपी सिंह ने भी साहा के पक्ष में ट्वीट किया। उसके अलावा इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन (ICA) और वीरेंद्र सहवाग ने साहा से पत्रकार के नाम का खुलासा करने का आग्रह किया।

हालांकि रिद्धिमान साहा ने पत्रकार के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव ऐसा नहीं है कि वह किसी का करियर खत्म करने की हद तक नुकसान नहीं पहुंचना चाहते। इस मामले में बीसीसीआई ट्रेजर अरुण धूमल ने भी कहा की वह साहा से बात करेंगे।

“अगर ऐसा दोबारा होता है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा”- साहा

साहा ने ट्वीटर पर सभी प्रसंशकों और पूर्व क्रिकेटरों का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पत्रकार द्वारा भेजे गए संदेशों ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि मानवता के आधार पर वह उनके परिवार को देखते हुए उस पत्रकार के नाम का खुलासा सार्जनिक रूप से नहीं करना चाहते। लेकिन साहा ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने कहा “मैं आहत हूं और आहत था। मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की बदमाशी से गुजरे। मैंने फैसला किया कि मैं बाहर जाकर लोगों की नज़रों में चैट का पर्दाफाश करूंगा, लेकिन उसका नाम नहीं। मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं। इसलिए मानवता के आधार पर उनके परिवार को देखते हुए, मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं। लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।”

close whatsapp