'अगर फिट नहीं है तो टीम से बाहर करो'- केएल राहुल को लेकर बोले पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर फिट नहीं है तो टीम से बाहर करो’- केएल राहुल को लेकर बोले पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत

चोट की वजह से कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे केएल राहुल।

KL Rahul and Kris Srikkanth (Pic Source-Twitter)
KL Rahul and Kris Srikkanth (Pic Source-Twitter)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता, के श्रीकांत आगामी एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल का नाम देखकर खुश नहीं हैं। श्रीकांत ने राहुल को शामिल करने के लिए सेलेक्शन पैनल की आलोचना की है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि केएल राहुल को फिर चोट लगी है और वो एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए फिट नहीं हो पाएंगे।

सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान करते समय इस तरह के संकेत दिए थे कि, चोट के कारण राहुल आगामी एशिया कप के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, अगरकर ने साफ़ किया कि यह चोट राहुल की ये चोट पिछली चोट से अलग है। उस चोट की वजह से राहुल को आईपीएल से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में एशिया कप के लिए भारत ने राहुल के बैकअप के तौर पर संजू सैमसन को चुना है।

केएल राहुल को लेकर बोले के श्रीकांत

इसी बीच श्रीकांत ने एक यूट्यूब वीडियो कहा कि, “ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल को कोई परेशानी है। अगर आपको कोई परेशानी है, तो उसे टीम में न चुनें। अगर कोई खिलाड़ी चयन के दौरान फिट नहीं है, तो आपको ऐसा करना चाहिए।” उसे मत चुनो।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों का चयन तभी किया जाना चाहिए जब वे चयन के समय पूरी तरह से फिट हों ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।

राहुल को चोट आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी। उस चोट से उबरने के लिए उन्हें सर्जरी और फिर रिहैब से गुजरना पड़ा। इस चोट के कारण वह न केवल आईपीएल बल्कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद से इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल एशिया कप के लिए पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे।

इसी बीच श्रीकांत नेअपने समय की पुरानी घटनाओं को याद किया, जहां चयन के दिन फिट नहीं होने पर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाता था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच का हवाला दिया जब वीवीएस लक्ष्मण फिट नहीं होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया था। भारतीय टीम 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए