पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अब बताया कि आखिर कंगारू टीम क्यों वीरेंद्र सहवाग से सबसे ज्यादा डरती थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अब बताया कि आखिर कंगारू टीम क्यों वीरेंद्र सहवाग से सबसे ज्यादा डरती थी

मुझे उम्मीद है कि अभी कई और ऐसे बल्लेबाज देखने को मिलेंगे जो वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलना चाहते हैं - ब्रेट ली

Brett Lee. (Photo Source: Twitter)
Brett Lee. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपने हाल में दिए एक बयान में पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तारीफ करते हुए कहा है कि उनको गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा कठिन होता था। ब्रेट ली ने कहा कि वह हमेशा इस बात को मानते हैं कि सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना सबसे कठिन काम था, लेकिन सहवाग भी उनसे कम नहीं थे।

ब्रेट ली जो अपने समय के सबसे तेज और शानदार गेंदबाज माने जाते थे, जिनकी गति के आगे बल्लेबाजों के लिए गेंद को खेलना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था। ली ने अपने करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक कैलिस और सहवाग जैसे कई महान खिलाड़ियों को गेंदबाजी की है और यह मुकाबला देखना क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा पसंद था। जहां सचिन के साथ ली की कई प्रतिद्वंदिता सभी को मालूम है वहीं सहवाग भी कहीं से कम नहीं थे।

ली के अनुसार सचिन और सहवाग में काफी ज्यादा समानता थी, जिसमें दोनों का बल्लेबाजी स्टांस बिल्कुल एक जैसा था। जिसमें ली ने कहा कि सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से अपने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी की उससे उन्हें सबसे ज्यादा हैरानी हुई।

अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रेट ली ने कहा कि, एक ऐसा व्यक्ति जो दिखने में बिल्कुल सचिन की तरह बल्लेबाजी करता था और मुझे लगा कि एक और खिलाड़ी से अब हमको जूझना पड़ेगा क्योंकि पहले हम सचिन से जूझ ही रहे थे और अब हमारे सामने उनके जैसा एक और खिलाड़ी है। हम सहवाग के लिए भी योजना बनाते थे, जिसमें टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद से हमें थर्ड मैन पर भी एक खिलाड़ी को लगाना पड़ता था। ताकि वह वहां पर शॉट खेलने का प्रया करे। हमने ऐसा ही वनडे क्रिकेट में भी प्रयास किया लेकिन वहां पर उन्होंने गेंद को पूरी तरह से मैदान से बाहर ही मार दिया था।

सहवाग को गेंदबाजी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था – ब्रेट ली

2 बार वनडे वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले महानतम तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने इस बयान में आगे कहा कि सहवाग को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल काम था। ली के अनुसार सहवाग इस तरह के बल्लेबाज थे जो जिनको लेकर आप यह नहीं सोच सकते कि वह किस तरफ आपकी इस गेंद पर शॉट लगायेंगे। जो हम सभी के लिए सबसे ज्यादा कठिन काम हो जाता था।

पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, आप क्रूर और अनप्रेडिक्टेबल शब्द बारे में सोचें, लेकिन जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो मेरे जेहन में सहवाग के अलावा कुछ नहीं आता। वह अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर खेलते थे। वह निडर थे, जो टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारना चाहता है और उन्होंने कई बार ऐसा किया। वह एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिसे गेंदबाजी करना बेहद कठिन है। उन्हें लेकर अनुमान नहीं लगाया सकता। आप उन्हें अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंद फेंके और सोचें कि सफल रहे तो आप गलत हैं। वह बड़ी सी मुस्कान के साथ कवर के ऊपर से छक्का लगा देते और आप देखते रहते।

close whatsapp