साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में नितीश राणा को नहीं मिली जगह तो ट्वीट कर लिखी मन की बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में नितीश राणा को नहीं मिली जगह तो ट्वीट कर लिखी मन की बात

नितीश राणा का बल्ले से IPL 2022 का सीजन अच्छा रहा।

Nitish Rana
Nitish Rana. (Photo Source: IPL/BCCI)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में चयनित ना होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आक्रामक बल्लेबाज नितीश राणा ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी निराशा व्यक्त की है। बता दें आईपीएल 2022 में राणा ने KKR के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली जिनमें से कुछ पारियों की बदौलत KKR ने मुकाबले जीते भी हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम घोषित की थी, जिसमें नितीश राणा का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद नितीश राणा ने ट्वीट कर अपनी निराशा व्यक्त की। नितीश राणा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘चीज़ें बहुत जल्दी बदलेंगी’।

राणा ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था

नितीश राणा ने भारतीय टीम के लिए 2 टी-20 मुकाबले खेले हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन इन दोनों ही मुकाबलों में काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में डेब्यू किया था जिसके बाद उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। आईपीएल की बात करें तो नीतीश राणा ने अभी तक कुल 91 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 की औसत से 2181 रन बनाए हैं।

बता दें, साउथ अफ्रीका श्रृंखला में भारत का नेतृत्व केएल राहुल करेंगे। इस श्रंखला में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद आवेश खान, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया है।

इस श्रृंखला का पहला मुकाबला नई दिल्ली में 9 जून को खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला कटक में 12 जून और विशाखापट्टनम में 14 जून को खेला जाएगा। चौथा मुकाबला राजकोट में 17 जून को और आखिरी मुकाबला बैंगलोर में 19 जून को खेला जाएगा।

टीमें इस प्रकार हैं-

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/ विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

close whatsapp