"पाकिस्तान वर्ल्ड कप हारा तो वे बाबर या गैरी कर्स्टन को दोषी..."- PCB पर बुरी तरह भड़के राशिद लतीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

“पाकिस्तान वर्ल्ड कप हारा तो वे बाबर या गैरी कर्स्टन को दोषी…”- PCB पर बुरी तरह भड़के राशिद लतीफ

पाकिस्तान में हमेशा जो समस्या पैदा हुई है वह समय की है- राशिद लतीफ

Babar Azam, Rashid Latif & Gary Kirsten (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam, Rashid Latif & Gary Kirsten (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से खेला जाएगा। पाकिस्तान बोर्ड ने मेगा टूर्नामेंट से ठीक पहले गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल क्रिकेट में हेड कोच नियुक्त किया है, जिसे लेकर लगातार चर्चाएं चल रही है। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी राशिद लतीफ का कहना है कि बोर्ड ने जिस वक्त पर हेड कोच की नियुक्ति की है, वो गलत है।

पाकिस्तान में हमेशा जो समस्या पैदा हुई है वह समय की है- राशिद लतीफ

राशिद लतीफ का कहना है कि गैरी कर्स्टन भारत के लिए एक सफल कोच रहे हैं। लेकिन अगर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहता है, तो बोर्ड इसका जिम्मेदार बाबर आजम या गैरी कर्स्टन को ठहराएगा। उन्होंने NDTV Sports पर बात करते हुए कहा, ‘गैरी कर्स्टन भारत के लिए और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी एक सफल कोच रहे हैं। लेकिन (उनकी नियुक्ति का) समय गलत है, पाकिस्तान में हमेशा जो समस्या पैदा हुई है वह समय की है। यह मेरे सिर से ऊपर है… अगले महीने हम वर्ल्ड कप के लिए जा रहे हैं, और इससे पहले हम 7 मैच खेल रहे हैं। अगर वे हारते हैं, तो बोर्ड कर्स्टन या बाबर आजम को दोषी ठहराएगा।’ 

राशिद लतीफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी बड़े टूर्नामेंट शुरू होने के 6-8 महीने पहले आपको पता रहना चाहिए कि कौन से 12-13 खिलाड़ी खेलेंगे, कौन कोच और कौन कप्तान रहेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘आज, अगर मुझे पता है कि यह मेरा मुख्य कोच है, यह मेरा कप्तान है और यह मेरी चयन समिति है… जैसे ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड में होती है कि वे जानते हैं कि ये हमारे 12-13 निश्चित खिलाड़ी हैं और यह मेरे कोच हैं, आपको यह सब 6-8 महीने या एक साल पहले से पता होना चाहिए था।’ 

पाकिस्तान ने आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

पाकिस्तान बोर्ड ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 10 से 14 मई और इंग्लैंड के खिलाफ 22 से 30 मई तक खेली जाएगी। पाकिस्तानी टीम 4-6 मई तक लाहौर में तीन दिवसीय ट्रैनिंग कैंप के बाद 7 मई को डबलिन के लिए रवाना होगी।

पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आजम खान, सईम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान नियाजी, अबरार अहमद, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, नसीम शाह, शादाब खान, उस्मान खान, अब्बास अफरीदी, आगा अली सलमान

close whatsapp