अगर रहाणे लगातार रन बनाने लगे तो वो भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं: वसीम जाफर
इस समय खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भी वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 36 गेंदों में मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अद्यतन - Jul 22, 2023 2:36 pm

लगभग 1 साल के बाद अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अजिंक्य रहाणे को जून में खेले जा चुके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 89 रन और 46 रन की शानदार पारी खेली।
हालांकि इस समय वेस्टइंडीज में खेली जा रही सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इस समय खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भी वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 36 गेंदों में मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि रहाणे को अब लगातार रन बनाना बेहद जरूरी है अगर उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है तो।
जिओसिनेमा द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन को लेकर वसीम जाफर ने अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक अगर भारतीय खिलाड़ी लगातार रन बनाना शुरु कर दे तो वो टीम के कप्तान भी नियुक्त हो सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे को लगातार रन बनाना बेहद जरूरी है: वसीम जाफर
वसीम जाफर ने कहा कि, ‘अजिंक्य रहाणे को अब अपने खेल में लगातार रन बनाना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने अभी तक 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन यह समस्याओं के साथ अभी भी रही है। लगातार रन बनाना उनके लिए काफी मुश्किल रहा है। रोहित शर्मा के बाद अजिंक्य रहाणे को टेस्ट कप्तानी भी मिल सकती है अगर वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। रहने को बस लगाता रन बनाने की जरूरत है बाकी सब चीजें उनके पीछे-पीछे उन्हें मिलती रहेगी।’
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘ जब भारतीय टीम 36 पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑलआउट हुई थी उसके बाद मेलबर्न में अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा था। अगर वही फॉर्म अजिंक्य रहने का होता तो वो अगले टेस्ट कप्तान बन सकते थे। लेकिन वो आउट ऑफ फॉर्म हो गए और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह भी मिलनी मुश्किल हो गई।’