भारतीय टीम की माइंडसेट पर रवि शास्त्री ने उठाया सवाल, कहा- अगर वह चाहते तो पहले....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम की माइंडसेट पर रवि शास्त्री ने उठाया सवाल, कहा- अगर वह चाहते तो पहले…….

रवि शास्त्री ने कहा कि, अगर माइंडसेट पॉजिटिव होता तो आप पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते।

Ravi Shastri And Team India (Photo Source: Twitter)
Ravi Shastri And Team India (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है। बता दें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए परेशान नजर आए। दरअसल भारत ने शुरुआत में जरूर विकेट चटकाए लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजी अच्छी नहीं रही।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया और रोहित शर्मा के माइंडसेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। दरअसल उनका कहना है कि, रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत रहा। उनका यह फैसला यह दिखाता है कि उनका मांडसेट पॉजिटिव नहीं है।

अगर माइंडसेट पॉजिटिव होता तो आप पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते- रवि शास्त्री

दरअसल पहले दिन के मैच खत्म होने के बाद ICC से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, अगर माइंडसेट पॉजिटिव होता तो आप पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते। पहले सेशन में आप संभल कर खेलते और फिर आप देखते कि क्या आप 250 रन बोर्ड पर लगा सकते हैं। आप बहुत बड़े स्कोर के बारे में नहीं सोचते और अगर पहला सेशन अच्छा जाता तो आप बाद में ज्यादा स्कोर बना सकते थे।

इसके साथ ही रवि शास्त्री का कहना था कि अगर भारत को गेम में वापसी करना है तो दूसरे दिन जल्दी विकेट निकालने होंगे और अगर भारत ऐसा करने में कामयाब नहीं होता है तो फिर ये मैच टीम इंडिया के हाथों से फिसल सकता है।

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, दूसरे दिन के चाय के समय तक ऑस्ट्रेलिया ज्यादा नहीं तो 200 रन और बना लेगा। तो ऐसे में विकेट लेने की सोचें क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन ढाई सेशन बल्लेबाजी करके भी भारत को इस मुकाबले से बाहर कर सकता है। दरअसल जिस तरह से वे खेल रहे हैं 600 से अधिक तक पहुंच सकते हैं।

close whatsapp