Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो के विवादित आउट पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, कहा- अगर मैं होता तो.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो के विवादित आउट पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, कहा- अगर मैं होता तो….

बेन स्टोक्स ने कहा कि, यह आउट था, लेकिन अगर जूता दूसरे फूट पर होता, तो मुझे खेल की भावना के बारे में सोचना पड़ता।

Ben Stokes And Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)
Ben Stokes And Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीता। बता दें इस मैच में जॉनी बेयरस्टो का आउट होना काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं  इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से आगे है। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन एलेक्स कैरी ने जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आउट किया उसे लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की जगह अगर वह होते तो पहले खेल भावना पर विचार करते।

मुझे खेल की भावना के बारे में सोचना पड़ता- बेन स्टोक्स

बता दें बेन स्टोक्स ने कहा कि, दिन के अंत में, यह आउट था। लेकिन अगर जूता दूसरे फूट पर होता, तो मुझे खेल की भावना के बारे में सोचना पड़ता। हमें बस आगे बढ़ना है। वहीं पैट कमिंस ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का समर्थन किया है और उनकी तारीफ भी की। बता दें पैट कमिंस ने कहा कि, कैरी ने पहले भी ऐसा होते देखा था। यह लॉ में है और यह पूरी तरह से निष्पक्ष था।

दरअसल जब इंग्लैंड के टीम दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम पारी में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। तब वहीं 52वें पारी में जब कैमरन ग्रीन ने गेंद डाली तो बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को विकेटकीपर के हाथों में जाना दिया। जिसके बाद वह गेंद को ‘डेड’ होने से पहले ही अपनी क्रीज से बाहर निकल गए और दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान बेन स्टोक्स के पास जाने लगे।

तभी इसी बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया। जिसके बाद बेयरस्टो दंग रह गए और मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ रुख किया। वहीं तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद उन्हें स्टंप आउट करार दे डाला। जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो काफी निराश नजर आएं और पवेलियन की तरफ चल दिए।

यहां पढ़ें: BAN vs AFG: अफगानिस्तान को दो साल बाद आई इस क्रिकेटर की याद, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगा यह खिलाड़ी

close whatsapp