एशेज सीरीज से पहले मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की टीम को लेकर दिया बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- अगर वो 50 रनों पर 5 विकेट गंवा देंगे तब भी…
मिचेल स्टार्क ने कहा कि, पिच चाहे जो भी हो दोनों टीमों को टेस्ट जीतना है तो 20 विकेट लेने ही होंगे।
अद्यतन - May 21, 2023 1:36 pm

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जल्द ही एशेज सीरीज खेली जाएगी। बता दें यह टेस्ट सीरीज 16 जून से 31 जुलाई के बीच होगी। इस सीरीज को लेकर दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। दरअसल भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी।
वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें उन्होंने बेजबॉल की स्थिरता को लेकर बात की। दरअसल उन्होंने विपरीत परिस्थितयों में भी आक्रामक रवैया बनाए रखने की इंग्लैंड की क्षमता पर संदेह जताया है।
हम देखेंगे कि जिस तरह से वे खेलने जा रहे हैं, वह कैसा जाता है- मिचेल स्टार्क
बता दें Sydney Morning Herald से बातचीत के दौरान मिचेल स्टार्क ने कहा कि, क्या वे 50 रनों पर अपना 5 विकेट गंवा देंगे तब भी वो ऑस्ट्रलियो गेंदबाज पर अटैक करेंगे? वे कुछ समय के लिए इसे बनाए रखने में सफल जरूर रहे हैं। उन्हें इसके लिए क्रेडिट, हालांकि यह सिर्फ एक बार का नहीं है। दरअसल यह एशेज को रोमांचक बनाता है। हम देखेंगे कि क्या जिस तरह से वे खेलने जा रहे हैं, वह कैसा जाता है।
इसके साथ ही मिचेल स्टार्क का कहना था कि, पिच चाहे जैसी भी हो दोनों टीमों को टेस्ट जीतना है तो 20 विकेट लेने ही होंगे। बता दें उन्होंने कहा कि, क्या आपने कभी भी इंग्लैंड में तेज विकेट देखा है? मुझे नहीं पता है कि वे इसे तेज बना सकते हैं या नहीं। लेकिन वे निश्चित तौर पर उन्हें सपाट जरूर बना सकते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यह एक स्मोकस्क्रीन है।
उन्होंने आगे कहा कि, दरअसल एशेज के बारे में हमेशा थोड़ी बातचीत होती है। यह अभी भी क्रिकेट है और दोनों छोर पर ही तीन स्टंप हैं। ऐसे में एक टेस्ट जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने की जरूरत पड़ सकती है। दरअसल वे हमसे थोड़ा तेज स्कोर जरूर कर सकते हैं, लेकिन हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप भी बेहतर है। इस सीरीज का हिस्सा बनना वाकई अच्छा होने वाला है। मुझे लगता है कि बहुत से लोग इसे देखने में दिलचस्पी रखेंगे।