BPL मार्केटिंग के मामले में एक बड़ी विफलता है: शाकिब अल हसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

BPL मार्केटिंग के मामले में एक बड़ी विफलता है: शाकिब अल हसन

6 जनवरी से बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 सत्र का शुभारंभ होने वाला है।

Shakib Al Hasan (Image Credit- Twitter)
Shakib Al Hasan (Image Credit- Twitter)

6 जनवरी से बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 सत्र का शुभारंभ होने वाला है। तमाम प्रशंसक इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शाकिब अल हसन ने इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाकिब अल हसन की माने तो लीग का मैनेजमेंट काफी खराब है और मार्केटिंग के मामले में भी यह एक बड़ी विफलता है।

बेहतरीन ऑलराउंडर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के नकारात्मक चीजों को लेकर अपना पक्ष रखा। बता दें, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, SA20 2023 और ILT20 यह तीनों ही शानदार टूर्नामेंट लगभग एक ही समय में शुरू हो रहे हैं और इसी वजह से तमाम बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी BPL 2023 में हिस्सा नहीं ले रही है। अगर कोई खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले भी रहा है तो वो एक या दो मुकाबलों से ज्यादा नहीं खेलेगा।

BPL ने 23 नवंबर, 2022 को खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आयोजित किया, जिसके बाद SA20 और ILT20 के ड्राफ्ट का आयोजन किया गया। जब शाकिब अल हसन से पूछा गया कि अगर वो इस लीग के सीईओ होते तो क्या बदलाव करते, इस पर शाकिब ने जवाब दिया कि अगर उन्हें यह चार्ज दिया जाता है तो वो एक ही दिन में सब चीजें बदल देंगे। बांग्लादेशी ऑलराउंडर की माने तो वो खिलाड़ियों का ड्राफ्ट तब करेंगे जब BPL बाकी लीग्स से नहीं टकराएगी।

सिर्फ 1-2 महीनों में मैं सब चीजें सही कर दूंगा: शाकिब अल हसन

ESPNक्रिकइंफो की मानें तो शाकिब अल हसन ने कहा कि, ‘ अगर वो मुझे BPL का CEO बना देते हैं तो मैं 1 से 2 महीने में सब चीजें ठीक कर दूंगा। आपने नायक मूवी देखी है ना? अगर आपको कुछ करना है तो वो आप 1 दिन में कर सकते हैं। मैं खिलाड़ियों का ड्राफ्ट और ऑक्शन समय पर करूंगा और BPL तब रखूंगा जब बिल्कुल खाली समय होगा। हमारे पास इस समय काफी टेक्नोलॉजी मौजूद है और हम काफी चीजें बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।’

मार्केटिंग को लेकर शाकिब अल हसन ने आगे कहा कि, ‘यहां पर कोई मार्केट है ही नहीं क्योंकि हमने कभी वो मार्केट बनाई ही नहीं। अगर हमने इस मार्केट में थोड़ी भी भूमिका निभाई होती तो आज यह काफी बड़ी होती। इस देश में क्रिकेट हर जगह खेला जाता है यहां तक कि छोटे गांव में भी।

एक ऐसा देश जिसकी आबादी 160-180 मिलियन की है उसमें यह बहुत ही प्रसिद्ध खेल है, इसलिए मैं यह मान ही नहीं सकता कि यहां पर क्रिकेट की कोई मार्केट नहीं है। मार्केटिंग के मामले में यह बहुत ही बड़ी विफलता है।’

close whatsapp