अगर हम एक साल में 6 टेस्ट मुकाबले खेल रहे हैं और आप 15 खेल रहे हैं तो यह सही नहीं है: एनरिक नॉर्खिया ने ICC से की अपील - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर हम एक साल में 6 टेस्ट मुकाबले खेल रहे हैं और आप 15 खेल रहे हैं तो यह सही नहीं है: एनरिक नॉर्खिया ने ICC से की अपील

2019-2021 तक दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 18 टेस्ट मुकाबले जबकि इंग्लैंड ने 36, भारत में 26 और ऑस्ट्रेलिया ने 20 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

Anrich Nortje
Anrich Nortje. (Photo Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को लगता है कि इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल रहे हैं जो सही नहीं है। उन्होंने ICC ने अनुरोध किया है कि उन्हें भी ज्यादा मौके देने चाहिए। उनके मुताबिक अगर कम टेस्ट मुकाबले खेलेंगे तो इस प्रारूप में नंबर वन टीम बनने का मौका भी वो खो देंगे।

2019-2021 तक दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जबकि इन तीन बड़ी टीमों ने उनसे कई ज्यादा मुकाबलों में हिस्सा लिया है। इंग्लैंड ने 36, भारत में 26 और ऑस्ट्रेलिया ने 20 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। स्पोर्ट्समेल से बात करते हुए नॉर्खिया ने कहा कि, ‘अगर हम सिर्फ 6 टेस्ट मुकाबले एक साल में खेल रहे हैं और आप लोग 15 मुकाबले 1 साल में खेल रहे हैं तो मुझे लगता है कि यह सही नहीं है।

अगर हम 3 सालों में 18 मुकाबले खेलेंगे तो हम लोगों को इस प्रारूप में ना तो कोई याद नहीं रखेगा और ना ही हम उतने प्रसिद्ध होंगे जितने प्रसिद्ध हमारे पहले की पीढ़ी रही है। हम चाहते हैं कि सभी प्रारूपों में हम नंबर 1 टीम बने। अभी तक हमारा प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है लेकिन आगे हम शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे। यह तब और अच्छा होगा अगर हम ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले ना ही सिर्फ दो मुकाबलों की सीरीज।

सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट उन्हें खेलने को मिले: एनरिक नॉर्खिया

बता दें, 17 अगस्त से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। नॉर्खिया ने आगे कहा कि, ‘खुद खिलाड़ी भी इसके लिए काफी उत्साहित है और वो भी ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी हम काफी उत्साहित है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है और इंग्लैंड जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ हम शानदार प्रदर्शन करने को पूरी तरह से तैयार है।

यह प्रारूप सबसे चुनौतीपूर्ण होता है। हर दिन के साथ आपको अपनी योजनाओं को भी बदलना पड़ता है। हम सब इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

close whatsapp