नए कोच की तलाश में हैं सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स; इस फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं Andy Flower - क्रिकट्रैकर हिंदी

नए कोच की तलाश में हैं सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स; इस फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं Andy Flower

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को कथित तौर पर ब्रायन लारा की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही है।

Brian Lara and Andy Flower. (Image Source: BCCI-IPL/ICC)
Brian Lara and Andy Flower. (Image Source: BCCI-IPL/ICC)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले नए कोच की तलाश में हैं।

हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की नए कोच की तलाश खत्म हो गई है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है। इस बीच, Cricbuzz के अनुसार, LSG के पूर्व कोच Andy Flower राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोचिंग पद के शीर्ष दावेदारों में से हैं, जबकि वह एक अन्य टीम के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ सकते हैं Andy Flower

हालांकि, न तो राजस्थान रॉयल्स (RR) और ना ही एंडी फ्लावर ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि की है, लेकिन आईपीएल सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों के बीच कोच के पद को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं, एंडी फ्लावर की जिससे चर्चा हो रही है उस अन्य फ्रेंचाइजी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) हो सकती है, क्योंकि उन्होंने अब तक माइक हेसन और संजय बांगर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स (RR) के निदेशक कुमार संगकारा के पद पर कोई संकट नहीं है। राजस्थान आगामी सीजन के लिए संगकारा को रिटेन कर सकती है। वहीं दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी इस साल बेहद खराब प्रदर्शन के बाद नए कोच की तलाश में है, और वे आगामी आईपीएल 2024 से पहले ब्रायन लारा का साथ छोड़ सकते हैं।

ब्रायन लारा की SRH जॉब है खतरे में

खबरों के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को ब्रायन लारा की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही है, इसलिए वे वेस्टइंडीज के दिग्गज से अलग हो सकते हैं। आपको बता दें, ब्रायन लारा ने इस साल पहली बार आईपीएल में बतौर मुख्य कोच काम किया था। SRH ने आईपीएल में अपने 14 मैचों में से केवल चार मैच जीते थे और अंकतालिका में दसवें स्थान पर रही।

close whatsapp