सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम को बदलने से उनके आत्मविश्वास में कमी आएगी- अजय जडेजा
अजय जडेजा ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी क्रम को नहीं बदलना चाहिए।
अद्यतन - मार्च 22, 2023 3:21 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों और फैंस टीम मैनेजमेंट पर प्लेयर्स के चयन को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में खेले गए दो मैचों में सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम को नहीं बदलनी चाहिए-अजय जडेजा
वहीं इस सीरीज में अक्षर पटेल लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस द्वारा उन्हें पहले बैटिंग करने जाने देने की मांग की जा रही है। इसी मुद्दे पर भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि उनकी बल्लेबाजी क्रम को नहीं बदलनी चाहिए।
दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा से एक फैन ने सवाल किया कि क्या वर्तमान फॉर्म को देखते हुए अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव से पहले उतारा जा सकता है? इस पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, अगर शुरुआत में ही विकेट गिरता है, तो आप बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन अक्षर की पोजिशन बदली नहीं जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि, हमारे लिए यह कहना आसान होता है, लेकिन शो चलाने वाले व्यक्ति को बहुत कुछ संभालना होता है। ऐसे में अधिक से अधिक, हम एक बदलाव देखेंगे। अगर भारत फिर से 20/2 जाता है, तो मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैनेजमेंट और कप्तान, केएल राहुल को 4 और सूर्यकुमार यादव को 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजेगी। अक्षर पटेल भले ही एक शानदार बल्लेबाज हैं और इस समय शायद सबसे बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। लेकिन उन्हें हार्दिक या सूर्या से पहले भेजना, ऐसा होना मुश्किल लगता है।
वहीं सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी क्रम बदलने पर उन्होंने कहा कि, अगर एक बल्लेबाज जिसने पहले रन बनाए हैं लेकिन फिर 2 बार बिना खाता खोले आउट हो जाए और आप उसे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए धकेलते हैं, तो यह उसके आत्मविश्वास को चोट पहुंचाएगा। लेकिन अगर जल्दी विकेट गिरता है, तो आप देखेंगे कि केएल राहुल उनसे पहले बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।