IPL 2023: 'जे' नाम के तेज गेंदबाज ही मुंबई इंडियंस को दिलाएंगे ट्रॉफी: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: ‘जे’ नाम के तेज गेंदबाज ही मुंबई इंडियंस को दिलाएंगे ट्रॉफी: आकाश चोपड़ा

आगामी सत्र के लिए टीम ने जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को रिटेन किया था।

Jasprit Bumrah, Aakash Chopra and Jofra Archer (Pic Source-Twitter)
Jasprit Bumrah, Aakash Chopra and Jofra Archer (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने IPL 2023 की मुंबई इंडियंस टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, आगामी सत्र के लिए टीम ने जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को रिटेन किया था।

आकाश चोपड़ा ने इस चीज को लेकर मजाकिया बयान दिया है कि मुंबई फ्रेंचाइजी उन सभी तेज गेंदबाजों को अपने दल में शामिल करना चाहती है जिनका नाम ‘जे’ से शुरू होता है।

अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो को साझा करते हुए आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी को लेकर कहा कि, ‘ जिओ भी जे से शुरू होता है और अब जब उनके पास जसप्रीत, जोफ्रा, जेसन और जे नाम के तेज गेंदबाज हैं तो हो सकता है कि टीम अपनी तेज गेंदबाजों के लिए किसी अक्षर से शुरू करना चाह रही है।’

IPL 2023 सत्र के लिए यह रही मुंबई इंडियंस टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झाय रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल।

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑक्शन से काफी खुश हैं आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट के प्रति अपनी खुशी जाहिर की है। उनके मुताबिक टीम ने पहले ही अपनी गेंदबाजी को काफी मजबूत रखा हुआ था और अब जब उन्होंने मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक को दल में शामिल किया है तो उनकी बल्लेबाजी डिपार्टमेंट भी काफी मजबूत हो गई है।

चोपड़ा ने इसी यूट्यूब चैनल में आगे कहा कि, ‘मयंक अग्रवाल ओपनिंग में, हैरी ब्रूक मिडिल ऑर्डर में और फिर हेनरिक क्लासेन। बहुत अच्छा काम किया आपने सनराइजर्स हैदराबाद। ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अब उन्हें हैदराबाद के बीच भी काफी मदद देगी। उन्होंने आदिल राशिद और मयंक मारकंडे को भी अपने दल में शामिल किया है जिससे उनका स्पिन डिपार्टमेंट भी काफी बेहतरीन हो गया है।’

IPL 2023 के लिए यह रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, विवर्त शर्मा, आदिल राशिद, मयंक डागर, अकील हुसैन, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जेनसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी और उमरन मलिक

close whatsapp